पैसै न देने पर धमकाया, आरोपी बोले- किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी

कानपुर देहात: कानपुर देहात में थाना गजनेर के अंतर्गत दबंगई के बल पर महिला से रुपए की मांग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए दोनों ही आरोपियों के ऊपर जबरन रुपए मांगने, गाली गलौज और रुपए ना देने पर दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने महिला की प्रार्थना पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।क्या है मामलाथाना गजनेर के ग्राम कोरारी में रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि वह नवीपुर रोड एक छोटी सी दुकान चलाती है। बीती 21 तारीख की देर रात उसकी दुकान पर रामशरण और रोबिन आय ने त्योहार के समय की बात कहते हुए 200 रुपए मांगने लगे।मैंने जब उनसे कहा कि सुबह से 600 रुपए की बिक्री हुई है। मैं तुम्हें 200 रुपए कहां से दे दूं। इतना सुनते ही दोनों भड़क गए और गाली गलौज करने लगे।पहले भी ले चुके हैं रुपएइस दौरान राबिन ने मेरा दुपट्टा पकड़ कर खींच दिया और मेरा कुर्ता भी फाड़ दिया। वो लोग मेरे साथ छीना झपटी करने लगे मेरी। आवाज सुनकर मेरे पति आ गए। जिन्होंने मुझे किसी तरह बचाया।जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि अगर पैसे नहीं देगी तो हरिजन एक्ट के मुकदमे में फंसा दूंगा। फिर तुम्हारा रेप करा देंगे। तू समाज को मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी दबंगई के बल पर एक-एक हजार रुपए जबरदस्ती ले चुके हैं।क्या बोले थाना प्रभारीथाना प्रभारी गजनेर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि एक मुकदमा 215/2022 धारा 386/ 354ख/ 323 /504/506 में पंजीकृत किया गया था। जिसमें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |     सीजफायर के बाद अब बयान से पलट रही है पाकिस्तानी सेना, भारत के DGMO खोल चुके हैं पोल-पट्टी     |     योगी आदित्यनाथ ने जो दावा किया वो पाकिस्तान की सेना ने भी माना, पता चल गई ब्रह्मोस की ताकत     |     वाह रे पाकिस्तान! दहशगर्दी के मुखिया को बता रहा था मासूम मौलवी? भारत ने कर दिया बेपर्दा- सामने आया आतंकी का चिट्ठा     |     बर्थडे पार्टी में महिला को पिलाया ‘नशीला जाम’, पीते ही खो बैठी सुध-बुध, होश आते ही लगी चिल्लाने     |