शाजापुर –
मोहन बड़ोदिया में केयर अस्पताल के समीप दुकान पर मृत अवस्था में मिली युवक की लाश ,मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर शव को मोर्चरी रूम में भेजा ।
मोहन बड़ोदिया में आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि केयर हॉस्पिटल के समीप ऑटो पार्ट्स दुकान की दुकान पर देर रात एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा था, तो सुबह तक पड़ा रहा । सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि युवक मत हो चुका है ,इसकी सूचना मौके पर ग्रामीणों ने मोहन बड़ोदिया पुलिस को दी । सूचना पर मोहन बड़ोदिया थाने से एसआई आरसी याद, एएसआई इसराइल खान,प्रधान आरक्षक रामपाल, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक सुरेश राठौर मोके पर पहुँचे और शव की जानकारी लेने और युवक का नाम सौदान सिंह, पिता लालजीराम निवासी चंदोनी का निकला ,मोके पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया और शव को पीएम हेतु मरचुरी रूम भेजा ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :