बैंक से वापस लौटे थे, रास्ते में रुके तो बदमाशों ने उड़ा लिए कैश

बिलासपुर: टीचर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक टीचर दिनदहाड़े उठाईगिरी के शिकार हो गए। उनकी एक्टिवा की डिक्की से बदमाशों ने 75 हजार रुपए पार कर दिया। टीचर बैंक से पैसे निकालकर अपने परिचित के घर मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने रुपयों को डिक्की में रख दिया था। दस मिनट में परिचित से मिलकर बाहर निकले, तब डिक्की का लॉक खुला था और पैसे गायब थे। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।मस्तूरी के नेतानगर निवासी धनंजय तिवारी टीचर हैं। उनकी पोस्टिंग जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम खोरसी स्थित स्कूल में है। शुक्रवार दोपहर वे मस्तूरी के भारतीय स्टेट बैंक पैसे निकालने गए थे। वहां उन्होंने बैंक से 90 हजार रुपए निकलवाया, जिसमें से 15 हजार रुपए को जेब में रखकर बाकी के 75 हजार रुपए को एक्टिवा की डिक्की में डाल दिया था।जोंधरा चौक में परिचित के घर के बाहर खड़ी थी गाड़ीबैंक से पैसे निकालने के बाद टीचर अपने परिचित से मिलने के लिए मस्तूरी के जोंधरा चौक तरफ गए थे। वहां परिचित के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर अंदर मिलने चले गए। महज 10 मिनट में टीचर मिलकर बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने एक्टिवा की डिक्की खोलकर देखा, तब उसमें से 75 हजार रुपए गायब मिले। चेक करने पर पता चला कि एक्टिवा की डिक्की का लॉक टूटा हुआ था। उन्होंने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।बैंक से पीछा कर रहे थे बाइक सवार दो युवकउठाईगिरी के शिकार होने के बाद टीचर को अंदेशा हुआ कि बाइक सवार दो युवक बैंक से उनके पीछे-पीछे आए थे। उन्हें शक है कि पीछा करते आए युवकों ने ही डिक्की का लॉक तोड़कर रुपए चोरी किया है। युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिसके कारण टीचर उन्हें पहचान भी नहीं पाए। इधर, पुलिस बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगालकर संदेहियों की तलाश कर रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अकोदिया पुलिस ने किया चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी को गिरफ्तार     |     अकोदिया पुलिस ने जप्त की चोरी की गई ट्यूबवेल की मोटर     |     अगले 5 वर्ष में अन्याय,अशिक्षा और गरीबी को पछाड़ कर नया जमाना आएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान     |     प्रेमी जोड़े ने साथ में खाया जहर प्रेमी की हुई मौत संजय नगर की महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग     |     लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा     |     दर्दनाक सड़क दुर्घटना दो बाइक आमने सामने टकराई, 4 की मौत 2 घायल     |     Shajapur कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक जिम्मेदारों को दी सख्त हिदायत     |     बालाघाट: लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए CM शिवराज,10 तारीख को डालेगें खाते में सवा करोड़ बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपये     |     दिग्विजय सिंह के मंच पर लगे जय श्रीराम के जयकारे, कार्यकर्ताओं ने भेंट की हनुमान जी की प्रतिमा     |     प्रगति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता एवं एक अन्य के विरूद्ध खाद्यान्न की अफरा-तफरी किये जाने पर एफआईआर दर्ज, उज्जैन जिला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088