CCTV फुटेज आए हाथ, भाई अपने दोस्त के साथ स्पॉट पर दिखा, तभी से है गायब

ग्वालियर: जिसकी हत्या में उसके भाई व भाई के दोस्त को आरोपी बनाया गया हैपुलिस ने नवविवाहिता के भाई पर किया हत्या मामला दर्जग्वालियर की अयोध्या नगरी में 16 दिन पहले हुई महिला की हत्या में उसके भाई और भाई के दोस्त की भूमिका सामने आई है। आखिरकार पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें महिला का भाई अंदर जाते और बाद में हड़बड़ाते हुए बाहर आता दिख रहा है। उसके साथ में उसका दोस्त भी है।अब पुलिस को यकीन हो गया है कि भाई ने ही दोस्त के साथ मिलकर बहन की हत्या कर गहने लूटे हैं। हत्या लूट के लिए की गई है या कोई और भी कारण है। यह हत्यारे भाई के हाथ आने के बाद ही पता चल सकेगा। इस मामले में शुरू से पुलिस महिला के पति पर भी संदेह कर रही थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।यह है पूरा मामलाशहर के जनकगंज स्थित अयोध्या नगरी निवासी मनीष शर्मा होटल कर्मचारी है और उसकी पत्नी माला शर्मा, डेढ़ साल का बेटा व देवर यहां पर रहते थे।। 6 अक्टूबर के दोपहर ढाई बजे जब मनीष घर पर खाना खाने आया तो उसकी पत्नी माला शर्मा की लाश बेडरूम में पड़ी हुई थी। उसका बेटा पत्नी के पेट पर खेल रहा था। अलमारी से 10 तोला वजनी सोने के जेवर व 50 हजार रुपए गायब थे। घटना का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना का पता चलते ही मृतका के पिता रामबाबू शर्मा व उनके अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और पति मनीष पर हत्या के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल मनीष को ही संदेह के घेरे में रखकर की थी, लेकिन धीरे-धीरे ऐसे कुछ सबूत मिलते गए कि मृतका पति मनीष पुलिस के शक के दायरे से बाहर निकलता चला गया।फुटेज से हुआ खुलासा, भाई ने ही की थी हत्यापुलिस ने मामले की जांच की तो मृतका के घर के पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो दो युवक उनके घर में जाते और बाहर आते नजर आए। इसका पता चलते ही पुलिस ने फुटेज के आधार पर मृतका के पति से पूछताछ की तो मृतका के पति मनीष ने बताया कि फुटेज उनके साले शेखर शर्मा व दूसरा युवक साले के पड़ोस में रहने वाला है। इसका पता चलते ही पुलिस ने शेखर के मोबाइल की डिटेल निकाली तो पता चला कि घटना वाले दिन उसकी लोकेशन जनकगंज इलाके में थी और घटना के दिन शेखर के परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। मामले में पुलिस ने शेखर व उसके साथी पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम गाजियाबाद आरोपियों को पकडऩे के लिए रवाना की है।पुलिस का कहनाजनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि मृतका के भाई व उसके साथी के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में रवाना की है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |