निर्धारित जगह में ही खड़ी करनी होगी गाड़ी नहीं तो कटेगा चालान

भिलाई: ऑटो चालकों को सही पार्किंग करने का निर्देश देती ट्रैफिक पुलिस।दिवाली त्योहार के मद्देनजर यातायात पुलिस ने भिलाई व दुर्ग के मार्केट एरिया में पार्किंग समस्या से निपटने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने सभी मार्केट एरिया को 4 जोन क्षेत्र में बांटा है। इन सभी जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों और व्यापारियो से अपील की गई है कि वो लोग निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही अपना वाहन पार्क करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।ट्रैफिक एएसपी विश्वास चंद्राकर ने खुद पार्किंग व्यवस्था की कमान अपने हाथ में ली। वह अपनी टीम के साथ सभी जगह पहुंचे और पार्किंग के लिए दिशा निर्देश दिया। इसके बाद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी ट्रैफिक विश्वास चंद्राकर ने बताया कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर बाजारों में सामान खरीदी करने आने वाले आम जनता एवं व्यापारियों व स्टॉफ के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह पर पार्किंग होने से बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। लोग आसानी से अपना सामान खरीदी कर पाएंगे।पावर हाउस मार्केट के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे बनाई गई पार्किंगपावर हाउस मार्केट की व्यवस्थाजवाहर मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारी अपने वाहन लाल मैदान में खड़ा करेंगे।मार्केट में सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे पार्किग कराने की व्यवस्था होगी।मार्केट में त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते हैं उनके लिए सर्विस रोड में बिहार होटल से जगदम्बा स्वीट्स तक पसरा लगाने स्थान आरक्षित रहेगा।सर्कुलर मार्केट लिंक रोड से आने वाले आम जनता अपने वाहन शासकीय स्कूल पानी टंकी मैदान में खड़ा करेंगे।इसी प्रकार नंदनी रोड एवं शीतला मंदिर क्षेत्र से आने वाले आम जनता अपने वाहन सीएसपी छावनी कार्यालय के पीछे पुलिस मैदान में वाहन खड़ा करेंगे। दुर्ग में पार्किंग के लिए जगह तय करते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीइंदिरा मार्केट दुर्ग की व्यवस्थाव्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले स्टॉफ की गाडी पुलिस लाइन एवं मारवाड़ी स्कूल के मैदान में खड़ा करेंगे।आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आएगी उनके वाहन पार्किग के लिए सीएसपी कार्यालय परिसर, महात्मा गांधी स्कूल ,टी.बी. अस्पताल के पास एवं कांग्रेस भवन के पास रिक्त भूमि में खड़ा करेगें।22 अक्टूबर से निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध कर स्टापर लगाकर वाहन डायर्वड किया जाएगा।सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओरफरिश्ता कॉम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर,कचहरी से बाज़ार की ओरशनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओरआकाश गंगा मार्केट की व्यवस्थादोपहिया वाहन से खरीदी करने आने वाले आम नागरिक अपने वाहन मार्केट में स्थित गार्डन के सामने रिक्त स्थान पर पार्क करेगें।चार पहिया वाहन से आने वाले आम नागरिक अपने वाहन सर्कस मैदान दक्षिण गंगोत्री में खड़ा करेंगे।सुपेला मार्केट में त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते हैं। उनके लिए संजय नगर तालाब के बगल वाले मैदान में लगाया जाएगा।सिविक सेंटर मार्केट की व्यवस्थामार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सुलभ शौचालय के पीछे पार्किग स्थल में वाहनों की पार्किग की जाएगी।सेक्टर-06 ए मार्केट की व्यवस्थामार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सड़क नंबर 31 पुराना लाल मैदान मे पार्किग व्यवस्था की जाएगी।सेक्टर 10 मार्केट की व्यवस्थामार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारियों तथा आम जनता के लिए सत्यम बेकरी के सामने मैदान मे पार्किग व्यवस्था की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा’, राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी     |     वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत…PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा     |     शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा     |     आधी रात टी-शर्ट पहनकर असम के मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से की बातचीत     |     सुतिया पाठ जलाशय के विस्तारीकरण की मांग को लेकर लामबंद हुए किसान, सरकार को दिया अल्टीमेटम     |     पीएम मोदी की तारीफ नहीं पची, इसलिए कर रहे देश का अपमान: अमेरिका में राहुल गांधी के आरोपों पर भड़की बीजेपी     |     राजस्थान: न सीमेंट न पत्थर CM के लिए तैयार हुआ गोबर का हेलीपैड, 15 महिलाएं अपने हाथों से बना रहीं     |     सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने ने कहा देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की हो जाँच     |     सिब्बल का सरकार से सवाल, क्या पॉक्सो के तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान बृजभूषण सिंह पर लागू नहीं?     |     Majithia का वखरा Swag! पहुंचे विश्व के सबसे ऊंचे Post Office     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088