Shajapur
अकोदिया अकोदिया क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, सूचना मिलने पर अकोदिया 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची ईएमटी राम सिंह मेवाडा और पायलट अशोक मालवीय ने प्राथमिक उपचार के बाद शुजालपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया नाजुक हालत में उसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा प्रारंभ किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने बताया कि मृतक का नाम दौलत सिंह पिता करण सिंह उम्र 50 वर्ष जाति मेवाड़ा निवासी ग्राम फुलेन है, मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए थे पीएम के बाद कल शव परिजनों को सौंपा जाएगा मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल में पहुंचे जहां पर उनका रो रो कर बुरा हाल है। अधेड़ वहां पर क्या करने गया था जिससे उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई इसको लेकर अकोदिया पुलिस जांच कर रही है।