महाविद्यालयों में नैक को लेकर सरकार गंभीर, पालन न करने वालों की रद्द होगी मान्यता

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में नैक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, आजमगढ़ जिले के शिब्ली नेशनल कॉलेज में नैक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य मकसद जिले के सभी महाविद्यालयों में नैक ऑडिट कराने को लेकर जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करने मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे वीर बहादुर विश्वविद्यालय के मानस पांडेय कहा कि जिले के सभी महाविद्यालय इसके लिए स्वयं से तैयारी करें। भयभीत होने की जरूरत नहीं है। नैक की जरूरत आने वाले दिनों में शिक्षा जगत के अतीत को जानने और नैक के दौरान सहेजे जाने वाले दस्तावेज महत्वपूर्ण हैं।आजमगढ़ जिले में नैक की जागरूकता को लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अग्रसेन की प्राचार्य जूही शुक्ला।अग्रसेन में नहीं हुआ एक बार भी नैक से बातचीत करते हुए महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की कोआर्डिनेटर जूही शुक्ला ने बताया कि जिले के अग्रसेन महिला महाविद्यालय में अभी तक नैक एक बार भी नहीं हुआ है। ऐसे में महिला महाविद्यालय में नैक कराना प्राथमिकता है। इसको महिला विश्वविद्यालय में लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही महिला महाविद्यालय में भी नैक के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ छात्रााओं को रोजगार परक शिक्षा दिलाने को लेकर साइंस फैकल्टी शुरू की जाएगी और कुछ और रोजगार विषयक कोर्सेस शुरू कराएं जाएंगे। जिसका लाभ यहां पढ़ने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |