हार्ट अटैक से जिम ट्रेनर की मौत

गाजियाबाद| साहिबाबाद के शहीद नगर के जिम ट्रेनर मोहम्मद आदिल को प्रापर्टी डीलिंग के ऑफिस में कुर्सी पर बैठने के दौरान हार्ट अटैक आया था। उन्हें दो दिन से बुखार था। इसके बावजूद आदिल ने रविवार सुबह शालीमार गार्डन में जिम जाकर एक्साइज की थी। बड़े भाई आरिफ का कहना है कि एक्साइज करने के दौरान आदिल को घबराहट होने लगी थी।

उसके बाद वह निजी अस्पताल में डॉक्टर के पास गया और वहां चेकअप कराया था। चिकित्सकों ने उनके भाई को तबीयत ज्यादा खराब होने पर भर्ती होने के लिए कहा था लेकिन वह अस्पताल से शालीमार गार्डन में अपने प्रापर्टी डीलिंग के ऑफिस पर आकर बैठ गए थे। शाम को अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौके पर मौत हो गई।

पिता मोहम्मद कलीम ने बताया कि मोहम्मद आदिल को जिम में एक्साइज करने का काफी शौक था। डेढ महीने पहले बेटे का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद उसने जिम जाना बंद कर दिया। चार-पांच पहले फिर से एक्साइजर शुरू की थी। हालांकि शनिवार से मोहम्मद आदिल को बुखार था लेकिन इसके बावजूद वह रविवार सुबह जिम चले गए। वहां महज दस मिनट ही एक्साइज करने के दौरान हालत बिगड़ने लगी और लगातार पसीने छूट रहे थे। बड़े भाई का कहना है कि आदिल के परिवार में पत्नी और तीन बेटे व एक बेटी हैं। फिलहाल आदिल को हार्ट अटैक आने की सूचना के बाद परिजन आफिस पर पहुंचे और तुरंत जिम ट्रेनर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |