बीएड-एमएड की कॉपियां अब डीएवीवी के दायरे से बाहर चेक होंगी, परीक्षा फीस बढ़ेगी

इंदौर: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक बुधवार काे हुई। इसमें कई अहम मुद्दाें पर चर्चा की गई, लेकिन सबसे प्रमुख मुद्दा बीएड और एमएड के लगातार खराब आ रहे रिजल्ट का रहा है। सदस्याें ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा इससे यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल उठ रहे। इसका स्थायी समाधान हाेना ही चाहिए।बैठक शुरू हाेने के कुछ देर बाद सदस्य विश्वास व्यास ने यह मुद्दा उठाया। उन्हींने कहा आखिर 500 रिजल्ट में से सिर्फ बीएड-एमएड का ही रिजल्ट हर बार कमायें बिगड़ रहा। छात्र कॉपी देखने के बाद जाने सवाल उठा रहे, अगर वे सही हैं ताने यह यूनिवर्सिटी की साख के लिए ठीक नहीं है।सदस्य मंगल मिश्र ने सुझाव दिया कि इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। बीएड-एमएड की कॉपियां डीएवीवी के दायरे के बाहर जांचने भेजना चाहिए। देर तक चर्चा और अलग-अलग बिंदुओं पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया कि बीएड-एमएड की कॉपियां अब डीएवीवी के दायरे से बाहर भेजी जाएंगी। इसके लिए गाइडलाइन बनाकर अगली परीक्षा से लागू की जाएगी। बैठक में 15 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की गई।कॉलेजों की संबद्धता के मामले सुलझाएबैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करेगी। इसके लिए खाका तैयार है। किस कामर्स की कितनी फीस बढ़ेगी यह तकनीकी अनाधार पर तय किया जाएगा। बैठक में कॉलेजों की संबद्धता से जुड़े मामले भी रखे गए। ज्यादातर में रिपोर्ट के आधार पर संबद्धता जारी कर दी है। इसके आलावा बैठक में 5 से 6 ऐसे भी मुद्दे आए, जिन पर चर्चा तो हुई लेकिन सहमति नहीं बन सकी।अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट की गाइड लाइन होबैठक में यह मुद्दा भी उठा कि हाल ही में रैक्टर पद पर रहते रिटायर हुए स्कूल अलफ केमेस्ट्री के हेड डॉ. अशोक शर्मा की सेवाएं दोबारा ली जाना चाहिए। हालांकि सदस्याें ने सुझाव दिया कि इस पर एक पॉलिसी बनना चाहिए, ताकि किसी भी रिटायर्ड प्रोफेसर काे दोबारा अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मौका देने की गाइडलाइन तय रहे। किसी तरह का विवाद या शिकायत की गुंजाइश न रहे। इस पर सहमति बन गई।अटलजी की प्रतिमा के लिए जगह आज देखेंगेइधर, तक्षशिला परिसर में लगने वाली पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन गुरुवार काे हाेगा। कार्यपरिषद में यह मुद्दा भी उठा। उसी में तय किया गया कि कुलपति एक-दाे दिन में कमेटी के सदस्याें के साथ पहुंचकर जगह फाइनल करेंगी। सदस्य अनंत पंवार ने यूनिवर्सिटी परिसर में अटलजी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे पिछली बार कार्यपरिषद ने मंजूरी दी थी और एक कमेटी बना दी थी।49 नकलची छात्राें पर कार्रवाई : किसी का पूरा सेमेस्टर ताेे किसी का एक पेपर रद्द​​​​​​​कार्यपरिषद ने पिछली परीक्षाओं में नकल करते पकड़ाए छात्राें पर भी निर्णय लिया। 49 छात्राें पर कार्रवाई की गई। इनमें कुछ छात्राें का पूरा सेमेस्टर रद्द कर दिया गया। यानी उन्हें देबाना उस सेमेस्टर की परीक्षा देना हाेगी, जबकि कुछ छात्राें का एक विषय रद्द किया गया।यानी इन छात्राें काे सिर्फ उसी विषय की परीक्षा दोबारा देना हाेगी। यूएफएम कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर कार्यपरिषद ने यह निर्णय लिया है। वैसे 400 से ज्यादा छात्राें के मामले थे, लेकिन जिन छात्राें की नकल साबित नहीं हुई या जिनके जवाब संताेषजनक थे, उन पर कार्रवाई नहीं हुई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाठ्य-पुस्तक में भगवान परशुराम की जीवन गाथा शामिल होगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान,, परशुराम जन्म-स्थली जानापाव दिव्य और भव्य केंद्र के रूप में उभरेगा ,, संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और निर्धन विद्यार्थियों को देंगे उच्च शिक्षा     |     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन स्थल पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश     |     बहनों के जीवन मे आयेगा क्रांतिकारी बदलाव : जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह मानपुर की पात्र महिलाओं को योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए     |     ग्राम देंदला में श्री हनुमान मंदिर जीर्णोधार के अवसर पर देव जी प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडीय यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न     |     जम्बूरी मैदान में सीएम ने ब्राह्मण महाकुंभ में दी कई बड़ी सौगाते, अवकाश, विद्यार्थियों को राशि सहित कई घोषणाएं देखें खास वीडियो     |     सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने सचिव को निलंबन के दिए निर्देश, लगाई कड़ी फटकार     |     सीखो-कमाओ योजना में कौशल विकास के साथ स्टाईपेंड भी नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से युवाओं को मिलेगा कौशल सीखने का अवसर नियमित रोजगार प्राप्ति की योग्यता अर्जित करेंगे युवा एक साल तक मिलेगा प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड     |     मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर जारी है भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही रतलाम में 34 पीड़ितों को प्रशासन ने दिलाया भू-खंडों पर कब्जा     |     मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करें : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया     |     संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088