सूर्यग्रहण के साये में मनेगी दिवाली, सुबह से सूतक काल होगा शुरू, पटना में 40 मिनट तक दिखेगा ग्रहण

दिवाली की धूम बिहार की राजधानी पटना के बाजारों में दिखने लगी है. दीपावली इस बार सूर्य ग्रहण के साये में मनेगी. रात में दीपावली का जश्न मनाया जायेगा और फिर अगली सुबह करीब चार बजे के बाद से सूतक प्रारंभ हो जायेगा. शाम 4 बजकर 40 मिनट से 5 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण दिखेगा. सूर्य ग्रहण लगने के कारण कुछ राशि वाले लोगों को विशेष सावधानी भी बरतने की जरूरत होगी. इधर बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न का पर्व दीपावली की तैयारियां जोरों पर है. हर किसी को दीपावली का इंतजार है. शहर से लेकर गांव तक दीपावली को लेकर चहल-पहल का माहौल है. घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों में दीपावली को लेकर साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. सभी जगहों पर रंगाई-पुताई व साज-सजावट का काम जारी है.

24 को दीपावली के बाद 25 को लगेगा सूर्य ग्रहण

बाजारों में भी दीपावली को लेकर रौनक देखी जा रही है. दीपावली 24 अक्तूबर को मनायी जायेगी. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा बताते हैं कि धन्वंतरि जयंती धनत्रयोदशी का पर्व 22 अक्तूबर यानी शनिवार को मनाया जायेगा. इस दिन लोग बाजार से नये सामान की खरीदारी और माता महालक्ष्मी की विधिवत पूजा करेंगे. धन्वंतरि जयंती के दिन महालक्ष्मी की पूजा से धन, एश्वर्य में वृद्धि होती है. उन्होंने बताया कि प्रदोष काल एवं रात्रि में अमावस्या तिथि मिलने से दीपावली का पर्व 24 अक्तूबर को ही मनाया जायेगा. तिथि को लेकर कोई संशय नहीं है.

तुला राशि वाले जातकों को नहीं देखना चाहिए सूर्य ग्रहण

दीपावली के ठीक अगले दिन यानी मंगलवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है. पटना में सूर्य ग्रहण 4 बजकर 40 मिनट से 5 बज कर 24 मिनट तक दिखेगा. पटना में सूर्य ग्रहण 40 मिनट तक दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण से 12 घंटा पहले यानी 25 अक्टूबर की सुबह चार बजे से ही सूतक लग जायेगा. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार सूर्य ग्रहण भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में दिखायी देगा. यह सूर्य ग्रहण तुला राशि वाले जातकों को नहीं देखना चाहिए.

इन तीनों लगन में पूजा श्रेष्ठ

कुंभ लग्न -दोपहर एक बजकर 49 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट तक

वृष लग्न- शाम छह बज कर 40 मिनट से आठ बजकर 34 मिनट तक

सिंह लग्न-मध्यरात्रि एक बज कर चार मिनट से तीन बज कर 18 मिनट तक

आपका दिन मंगलमय हो

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |