अब समाज को आपके मार्गदर्शन की जरूरत: विधायक परमार – ग्राम गोलवा के शासकीय मावि से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक का विधायक व ग्रामीणों ने घर पहुंचकर किया सम्मान

मक्सी। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। बल्कि उनके मार्गदर्शन की जरूरत पहले विद्यार्थियों को और उसके बाद समाज को होती है। अध्यापक मुरलीधर पटेल ने भी पूरी निष्ठा व कर्तव्य के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। आज वे शासकीय सेवा से निवृत्त हो रहे हैं। अब हमारी अपेक्षा यही है कि आपने जिस तरीके से विद्यार्थियों के भविष्य की राह स्वर्णिम की है वही मार्गदर्शन और साथ समाज को देकर समाज की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करें।

यह बात तराना विधायक महेश परमार ने शासकीय मावि गोलवा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मुरलीधर पटेल माधव पटेल के सेवानिवृत्त होने पर उनके निवास पर पहुंचकर सम्मानित करते हुए कही। श्री परमार ने कहा कि श्री पटेल की सेवाएं हमेशा याद की जाएंगी। उन्होंने हमेशा विद्यार्थियों के भविष्य और उनकी पढ़ाई को प्राथमिकता दी है और हमेशा स्कूल में उपस्थित होकर न सिर्फ शासन के दायित्वों का निर्वहन किया है बल्कि बच्चों को भी एक पिता से भी बढ़कर स्नेह दिया है। यही वजह है कि उनकी सेवानिवृत्ति पर आज इतने लोग एकत्रित होकर उन्हें विदाई देने आए हैं। उन्होंने कहा कि श्री पटेल की सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी और आगामी समय में भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा ग्राम गोलवा, फानिया सहित पूरे जिले के लिए मिसाल के रूप में याद की जाएंगी। इस अवसर पर दिलीप पटेल, ओमप्रकाश पटेल, सुरेश पटेल, लक्ष्मीचंद पटेल, जयप्रकाश पटेल, कांग्रेेस जिला महामंत्री विकास भारती, सोहन पटेल, नीलेश पटेल, कपिल पटेल, शैलेंद्र पटेल, धर्मेन्द्र भारती, रविंद्र भारती, प्रेम सिंह आदि ने अध्यापक श्री पटेल को शाल व श्रीफल सम्मानित किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

रात में गुलाबी सर्दी की दस्तक, 3.6 डिसे गिरा पारा दिन में बढ़ी गर्मी     |     इंदौर में केईएम बिल्डिंग में हुई हैलोवीन पार्टी में शामिल थे राजनेता, डॉक्टर और उद्योगपति     |     कोर्ट पहुंची बेटी ने कहा- नाबालिग हूं, माता-पिता शादी करवाना चाहते थे तो छोड़ दिया घर     |     उज्जैन-इंदौर के बीच 950 करोड़ में बनेगा नया फोरलेन, 65 किमी का होगा यह रोड     |     गिड़गिड़ाती रीना बोली थीं- जो चाहिए ले लो बस जान बख्श दो, नहीं पसीजे जल्लाद, मार डाला     |     शहीद भवन में गूंजेंगे किशोर कुमार के तराने, रंगायन गैलरी में देखें कला समूह प्रदर्शनी     |     MP में शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट, हाई कोर्ट ने पूछा- आरक्षित उम्‍मीदवारों को योग्‍यता में छूट क्‍यों नहीं दी गई     |     कछपुरा में महाकाली की प्रतिमा खंडित होने की वजह आई सामने… आयोजकों ने माना कि गलती हुई, अब बरेला में लगी आग     |     हाई कोर्ट ने विशिष्ट शर्त के साथ दी जमानत … भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी     |     जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस के बागी सतीश शर्मा ने निर्दलीय जीता चुनाव, अब उमर कैबिनेट में मिली जगह     |