बाजारों मे किया भ्रमण; दुकानदारों को चेताया- रोड खाली रखें, कार्रवाई होगी

सिरसा: बाजारों में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों से बात करते पुलिस अधिकारी।हरियाणा के सिरसा में त्योहार के सीजन में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को ट्रैफिक थाना पुलिस ने विभिन्न बाजारों व बरनाला रोड पर विशेष अभियान चलाया। दुकानदारों को जहां समझाया गया, वहीं अतिक्रमण करने वालों को लताड़ लगाई गई। चेतावनी दी गई कि अगर आइंदा अतिक्रमण किया, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।ट्रैफिक थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ बाजारों में उतरे। पुलिस को आता देख दुकानदारों ने सामान को दुकान के भीतर करना शुरू कर दिया। इससे बाजार भी खुले-खुले नजर आए। कुछ दुकानदार जिद पर अड़े, तो उन्हें लताड़ लड़ाई गई, जब कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो वे सामान उठाते हुए नजर आए।सिरसा के बाजार में अतिक्रमण का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के दिशा-निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है। त्योहार का सीजन है, लोगों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में आमजन का आना-जाना बाधित हो रहा है। अगर आगजनी हो जाती है, तो बचाव के लिए गाड़ियां कहां से निकलेगी।रोड़ क्लीयर करवाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया है। दुकानदारों को समझाया भी जा रहा है, चेतावनी भी दी गई है। लोग कहते है कि चंडीगढ़, जीरकपुर देखा है, हम यहीं जिरकपुर बना देंगे। बगैर हैलमेट कोई दोपहिया वाहन पर निकला, तो उसका चालान किया जाएगा।नगर परिषद प्रशासन करता है खानापूर्तिबता दें कि शहर को अतिक्रमण करने का जिम्मा नगर परिषद का भी होता है। त्योहारी सीजन में नगर परिषद के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति ही करते है। दुकानदारों के चालान तक ही सीमित होते है। ऐसे में अगर नगर परिषद मोर्चा संभाले, तो काफी हद तक शहर को अतिक्रमण से निजात मिल सकती है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |