शाजापुर
——
शासकीय उचित मूल्य दुकान बोरसाली में अनियमितताएं पाए जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अजय सिंह खराड़िया द्वारा सेल्समैन भगवतसिंह राजपूत के विरूद्ध सुंदरसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि विगत 30 नवंबर 2021 को जनसुनवाई के दौरान ग्राम बोरसाली के एक व्यक्ति द्वारा उचित मूल्य की दुकान से सामग्री प्राप्त नहीं होने संबंधी शिकायत कलेक्टर को दी थी। कलेक्टर द्वारा दिये गये जाँच के निर्देश पर आपूर्ति अधिकारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान की जाँच कराई गई। जाँच के दौरान शिकायतकर्ता भी उपस्थित थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे माह नवंबर में “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” का गेहूं और चावल नहीं मिला। जॉच दल द्वारा उचित मूल्य की दुकान का सत्यापन किया गया, जिसमें सैल्समैन द्वारा स्टाक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया। जाँच के दौरान 158 किलोग्राम गेहूं एवं 142 किलोग्राम चावल अधिक पाया गया। वही 17 लीटर कैरोसीन कम पाया गया। सैल्समैन द्वारा स्टाक सूची, भाव सूची एवं निगरानी समिति की जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं की गई। हितग्राही ने बताया कि दुकान नियमित नहीं खुल रही है। दुकान संचालन में अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।