विकास कार्यों की समीक्षा, सड़कों को लक्ष्य के अनुरूप 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने के निर्देश | Review of development works, roads should be pothole free November 15 as per the target

हरदोई: हरदोई में मंडलायुक्त रौशन जैकब ने बैठक कर विभागों को निर्देश दिए।हरदोई में आज मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वर्ण जयंती सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की है। उन्होंने बाढ़ और कटान निरोधक कार्यों की समीक्षा की। प्रभावित क्षेत्रों में ड्रेजिंग चैनल बनाने का कार्य कराए जाने और बाढ़ राहत कार्यों में तत्परता दिखाए जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में शिविर लगाए। 5 नवंबर से शुरू होने वाले सिल्ट सफाई कार्य को कार्ययोजना के अनुसार कराया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि महिला से संबंधित अपराधों पर तेजी से कार्रवाई की जाए। भूमि विवाद के मामलों में टीम बनाकर कार्य किया जाए। आम आदमी के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा की जाए।हरदोई में मंडलायुक्त रौशन जैकब ने बैठक कर विभागों को निर्देश दिए।सड़कों का कराया जाए सत्यापनसड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों को लक्ष्य के अनुरूप 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त किया जाए। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। नवीनीकरण के अंतर्गत पूर्ण सड़कों का सत्यापन करा लिया जाए। जल निगम को सभी परियोजनाओं को पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। नगर निकायों को नालियों की सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। खनन विभाग को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।आईजीआरएस की समीक्षा कीआईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों का ससमय निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता से बात कर उसका फीडबैक जानने की कोशिश की जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों का समय से निस्तारण किया जाए। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं के टीकाकरण कार्य मे तेजी लाई जाए। लंपी बीमारी से बचाव के लिए जल्द पशुओं का टीकाकरण किया जाए। लक्ष्य के अनुरुप किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य किया जाए। इसके लिए बैंकों से समन्वय स्थापित किया जाए।आयुष्मान कार्ड बनाने में लाएं तेजीस्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जाए। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अच्छी तैयारी रखी जाए। एंटीलारवा छिड़काव किया जाए। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। इसकी लगातार मोनिटरिंग की जाए। ग्राम सचिवालयों की निरंतर सक्रियता सुनिश्चित की जाए। मिशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मानक के अनुसार विद्यालयों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।आधार प्रमाणीकरण में लाएं तेजीमंडलायुक्त रोशन जैकब ने सभी संबंधित विभागों को पेंशन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। दिव्यांग कल्याण अधिकारी को कृत्रिम अंग वितरण के पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। उन्होंने एनआरसी में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, एसपी राजेश दिवेदी, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |