शाजापुर-
शहरों के मुख्य मार्ग से नगरीय निकाय आवारा पशुओं को हटाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री हेमंत शिवहरे, एनएचएआई के इंजीनियर श्री अभिषेक गौर, सेफ्टी मैनेजर श्री वीपी सक्सेना, एजीएम एमपीआरडीसी श्री अभिषेक गोखरू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, ब्रिज कार्पोरेशन एसडीओ श्री जेडबी मिर्जा, सीएमओ श्री राकेश चौहान, ट्रेफिक टीआई श्री सत्येन्द्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि वे ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटन के संबंध में तत्काल प्रस्ताव दें। प्रमुख मार्गों से आवारा पशुओं को हटाएं। नगरीय निकाय नगरीय क्षेत्र में सड़कों की आवश्यक मरम्मत करें। साथ ही सड़कों से संबंधित अन्य विभाग भी अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत कराएं। सभी मंडियों के सचिव मंडियों में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर के लिए रेडियम पट्टी लगावाएं। यातायात प्रभारी बिना रेडियम की ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के चालान बनवाएं और उनसे रेडियम की पट्टी लगवाएं। ट्रॉली निर्माताओं को भी निर्देश दिये कि विक्रय के समय ट्रॉलियों पर रेडियम की पट्टी अनिवार्य रूप से लगाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रॉलियों पर रेडियम पट्टी लगवाने के लिए सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहें। फोरलेन प्रमुख सड़कों पर विपरित दिशा से आने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करें। बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए लोगों को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं देने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। जिन पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल विक्रय किया जा रहा हो, ऐसों के विरूद्ध जिला आपूर्ति अधिकारी नियम अनुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे दुर्घटनाग्रस्त होकर आए लोगों की जानकारी तत्काल जिला परिवहन अधिकारी को दें। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों से भी कहा कि वे नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़कों पर सुगम यातायात आदि सुचारू है कि नहीं देखें।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur