आईपीएस तबादला लिस्ट जारी, अनिल कुमार शर्मा आईजी ग्वालियर बने, शाजापुर जिले के सबसे लोकप्रिय एसपी रहे श्री शर्मा
बात अगर श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव की की जाए तो वह शाजापुर जिले में सिहस्थ के दौरान एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उसके बाद वे उज्जैन रेंज DIG भी रहे। वे शाजापुर जिले में काफी लोकप्रिय रहे और हमेशा जिले के थाना क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान वे शहर के वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा जरूर करते थे उनकी लोकप्रियता का हर कोई कायल था
चित्र मक्सी का जब श्री शर्मा DIG उज्जैन रेंज थे