फरीदाबाद: 12वीं पास ईएनटी का फर्जी डाॅक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर उनकी िजंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले निजी अस्पताल में कार्यरत व्यक्ति को सीएम फ्लाइंग की टीम ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच रह रही है। अस्पताल की स्पेशलिस्ट डॉक्टर 15 दिनों से मैटरनिटी लीव पर है। उनकी गैरमौजूदगी में टेक्नििशयन पद पर कार्यरत आरोपी मरीजों का इलाज कर रहा था।सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आकाश सिनेमा हॉल, मोहन इलेक्ट्रोनिक्स वाली गली, मोहना रोड़ बल्लबगढ़ में सदभाव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की संचालिका डॉ वंदना मैटरनिटी लीव पर है। उनकी गैर मौजूदगी में उनकी सहमति से दरबान सिंह नामक व्यक्ति नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ बनकर मरीजों को दवाईयां आदि देता है। जो आम नागरिक के जीवन से खिलवाड़ है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. मानसिंह, ड्रग कंट्रोलर पूजा चौधरी व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, राजेन्द्र कुमार संयुक्त टीम बनाकर स्थानीय पुलिस की मदद से सदभाव अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डाक्टर की सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पूछने पर उसने अपना नाम दरबान सिंह निवासी सेक्टर-3 बतलाया। वह राकेश नामक एक मरीज का इलाज कर रहा था।आठ मरीजों को देख चुका थाडीएसपी ने बताया कि मरीज की ओपीडी पर्ची मेज पर रखी मिली। फर्जी डॉक्टर बने दरबान सिंह के पास नाक, कान व गला संबंधित बिमारियों के इलाज व दवाईयां देने के बारे में कोई वैध कागजात नहीं थे। उसके पास शैक्षणिक योग्यता के भी कोई कागजात नहीं है। पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि वह अस्पताल की संचालिका डॉ. वंदना की सहमति से मरीजों को अटैंड करके, उपकरणों से चेक करके दवाइयां दे देता है। रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर के अनुसार दरबान सिंह 8/9 मरीजों को देख कर दवाईयां दे चुका था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना आदर्श नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।