दहेज के लिये प्रताडित करने एवं नहीं देने पर पीड़िता को गर्म पानी डालकर जलाने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक

थाना जीरापुर, जिला राजगढ

*दहेज के लिये प्रताडित करने एवं नहीं देने पर पीड़िता को गर्म पानी डालकर जलाने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक*

महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने पीड़ित महिला को दहेज के लिये प्रताडित करने एवं नहीं देने पर पीड़िता को गर्म पानी डालकर जलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दिनांक 13.01.2022 को अरविन्दो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांईसेस अस्पताल इन्दौर से एक प्रीएमएलसी जाँच हेतु प्राप्त हुई थी जिसकी जाँच हेतु थाने से प्रआऱ. 140 मधुसूदन शर्मा को तेहरीर की अग्रिम जाँच हेतु अरविन्दो हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया था जिनके द्वारा पीडिता एवं उसके परिजनों के कथन लेख किये गये जिसमें पीड़िता द्वारा बताया कि उसकी शादी करीबन 09 महीने पहले सूरज दांगी निवासी पीपल्दा से हुई थी शादी के कुछ दिन वाद से ही पीड़िता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताडित करने लगे थे एवं करीबन 02 महीने पहले कार्तिक पूर्णिमा के दिन 03 बजे सास, ससुर रामनिवास , पति सूरज दांगी , बड़े ससूर बजेसिंह दांगी चारों ने मिलकर उस पर गरम पानी डाल दिया था जिससे वह घुटने से लेकर पेट के निचले हिस्से तक जलना बताया जिस पर से आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 24/22 धारा 498ए, 326, 34 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कप्तान द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने उनि. सरिता मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की एवं आरोपियों के गाँव व संभावित स्थानों पर दविश देकर दिनांक 17.01.22 को आरोपीगण रामनिवास दांगी उम्र 48 साल, सूरज दांगी उम्र 21 साल निवागीगण पीपल्दा को गिरफ्तार किया आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने में निरीक्षक प्रभात गौड़ थाना प्रभारी जीरापुर, उ.नि. सरिता मिश्रा, प्रआऱ. 140 मधुसूदन शर्मा, आर.381 पवनकुमार, आर. 781 अमित श्रीवास्तव, आर. 237 गणेश धाकड़, चालक आर.555 महेन्द्र रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |