पोषण की थाली हुई मंहगी, त्योहार बीतते ही आया सब्जियों में उछाल

भोपाल।  हाल ही में बीते दशहरा और करवाचौथ के त्योहार के बाद सब्जियों और फलों के दाम में अच्छा खासा उछाल देखने मिल रहा है। आमतौर पर रोजाना प्रयोग में आने वाली सब्जियों और फलों की कीमतों में प्रति किलो 10 से 15 रुपये का उछाल आया है। अचानक से मंहगी हुई सब्जी और फलों का सीधा असर मध्यम वर्गी परिवार की रसोई पर पड़ रहा है। आलू-प्याज जैसी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की थालियों में से स्वाद और पोषण कम हो गया है। मंहगाई के कारण के बारे में सब्जी विक्रेता शिवकुमार बताते हैं कि बीते दिनों में अचानक हुई बारिश की वजह से सब्जियां काफी खराब हुई हैं लिहाजा मंहगाई हुई है। सोमवार को सब्जियों की कीमतों में और उछाल आने की संभावना है।
फिर महंगी हुई प्याजअमूमन व्रत, उपवास में प्याज से परहेज किया जाता है, जिससे खपत पर असर पड़ता है। पिछले दिनों दस दिन के गणेशोत्सव व फिर नौ दिन की नवरात्रि के व्रत, उपवास ने प्याज की खपत पर असर डाला। इससे भाव नहीं मिल सके, लेकिन अब खपत बढऩे से भाव में फिर उछाल आ रहा है। व्रत त्योहार खत्म होने के साथ ही प्याज साउथ, महाराष्ट्र, बिहार, आसाम के साथ बंगलादेश जा रहा है, जिससे भाव बढ़ रहे हैं।
ये सब्जियां-फल हुए मंहगे-सब्जी-फल – कीमतें(प्रति किलो)प्याज – पहले-20 अब-33करेला – पहले-30 अब- 45लौकी – पहले-20 अब-40बैगन – पहले-20 अब-35पपीता – पहले-40 अब-60मोसम्मी – पहले-30 अब-45

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |