2500 लीटर गुड़ लाहान और 32 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त

–शाजापुर—
आबकारी विभाग द्वारा जिले में विगत तीन दिवस में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाकर 2500 लीटर गुड़ लाहान जप्त कर नष्ट किया गया। वही 32 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। तीन दिवस की कार्यवाही में कुल 16 प्रकरण भी बनाए गए।

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकनी दीक्षित से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के दल द्वारा विगत 16, 17 एवं 18 जनवरी को जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। 16 जनवरी को शुजालपुर क्षेत्र में गश्त एवं दबिश के दौरान दो न्यायालयीन प्रकरण बनाए गए। 17 जनवरी को सुंदरसी थाना के पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा माधवपुरदेवड़ा कंजर डेरे पर दबिश दी गई। इस दौरान 1000 किलोग्राम गुड़ लाहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया तथा 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। दल ने 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए। 18 जनवरी को बेरछा थाना पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बंगाली कंजर डेरे पर दबिश दी, जिसमें 1500 किलोग्राम गुड़ लाहान एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त किया गया गुड़ लाहान मौके पर ही नष्ट किया गया। बंगाली कंजर डेरे में कार्यवाही के दौरान 8 न्यायालयीन प्रकरण भी बनाए गए।

16 जनवरी को शुजालपुर क्षेत्र की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश पटेल, आबकारी आरक्षक श्री लखन सिसोदिया, नगर सैनिक श्री भगवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 17 जनवरी की माधवपुर देवड़ा कंजर में की गई कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएल दांगी, सुन्दरसी थाना प्रभारी श्री एलएस देवड़ा, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री मिनाक्षी बोरदिया, उपनिरीक्षक श्री प्रदीप तोमर, पुलिस मुख्य आरक्षक श्री राजेश यादव, आरक्षक श्री मुकेश एवं आबकारी आरक्षक श्री अमित शर्मा एवं नगरसैनिक श्री दिनेश शर्मा व बाबुलाल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 18 जनवरी को बंगाली कंजर डेरे पर दी गई दबिश में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बीएल दांगी, थाना प्रभारी श्री रवि भण्डारी, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री मिनाक्षी बोरदिया, उपनिरीक्षक श्री भोपालसिंह, पुलिस आरक्षक श्री राजेश एवं नयन तथा आबकारी आरक्षक श्री अमित शर्मा व श्री दिनेश कौशिक तथा नगरसैनिक श्री दिनेश शर्मा एवं बाबुलाल गुर्जर शामिल थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम के लिए कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |