दीवार तोड़कर दूसरी कंपनी को दिया रास्ता; सालाना मैंटेनस चार्ज बढ़ाने, रजिस्ट्री न करवाने का किया विरोध

पानीपत: सोसायटी में इकट्‌ठे होकर रणनीति बनाते स्थानीय निवासी।हरियाणा के पानीपत शहर के पॉश एरिया एल्डिको के खिलाफ वहां के ही रहने वाले स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने एल्डिको रेजिडेंट संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दूसरे दिन भी सोमवार को जारी रहा। लोगों ने कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके सोसायटी के दोनों कार्यालयों पर ताले जड़ दिए। लोगों ने कहा कि जब तक कंपनी उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए लोगों ने सोसायटी के मेन गेट पर परमानेंट टेंट गाड दिया है।एल्डिको एस्टेट कार्यालय पर ताला जड़ते लोग।ये बातें हैं प्रमुख- हरेरा के आदेशों की अनदेखी, अब तक नहीं हुई लोगों के विला व फ्लैट की रजिस्ट्री। लोगों की मांग, जल्द हो रजिस्ट्रियां।- एल्डिको द्वारा दूसरी कंपनी को दिए जा रहे रास्ते को नहीं देना चाहिए। रास्ते के लिए तोड़ी गई दीवार फिर से खड़ी करनी चाहिए।- लगातार बढ़ा रहे सालाना मेनटेनस चार्ज वापिस होने चाहिए।-निजी कंपनी एम्पीरियम पाम ड्राइव को मिले CLU में रास्ता नहीं था, तो किस आधार पर 45 मीटर रास्ता मिल गया।- फेस-3 मगं कंपनी ने प्लॉट तो बेच दिए और बिजली फीडर की व्यवस्था नहीं की।90 दिन में कब्जा देने के निर्देश दिए थेहरेरा ने एल्डिको को आदेश देते हुए कहा था कि 45 दिन के भीतर सभी विला और प्लॉट मालिकों की रजिस्ट्री करवाई जाए। 90 दिन में इन्हें कब्जा नहीं देने पर 9.80 प्रतिशत ब्याज देने के भी निर्देश दिए थे। एल्डिको का अपनी दलीलों में मत था कि उनके पास ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं है। इस पर हरेरा का कहना था कि बिना ओसी के रजिस्ट्री हो सकती है।दूसरी कंपनी को एल्डिको के बीच से रास्ता देने के लिए तोड़ी दीवार।फ्लैट, विला और प्लॉट धारकों को नहीं मिल रहा मालिकाना हकपीड़ित एडवोकेट सचिन मिगलानी ने बताया कि पीड़ित अंकित मित्तल, सरोज, राखी तोमर, संजय कुमार, विकास चौधरी और विकास बख्शी ने 2015 से 2017 के बीच एल्डिको कंपनी से फ्लैट, विला व प्लॉट की खरीद की थी।एल्डिको कंपनी ने उनसे फ्लैट, विला, प्लॉट का पूरा भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा तय गए गए टैक्स व जीएसटी के साथ वसूला। इसके बावजूद एल्डिको कंपनी ने फ्लैट व विला की रजिस्ट्री नहीं करवाई। वहीं प्लॉट का पूरा भुगतान लेने के बाद भी इनके मालिकों को कब्जा नहीं दिया। कब्जा नहीं मिलने के कारण मालिक अपने प्लॉट पर मकान नहीं बना पा रहे और किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं।लोग झेल रहे आर्थिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानएल्डिको कंपनी की वजह से उन्हें आर्थिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। प्लॉट धारकों का कहना है कि जब कंपनी की रजिस्ट्री करवाने की तारीख नजदीक आई तो काफी संख्या में लोग एल्डिको में ही किराए के मकानों में रहने लगे, ताकि अपनी देखरेख में मकान बना सकें, लेकिन अब तक कंपनी न तो रजिस्ट्री करवाई गई है और न ही कब्जा दिया।ऐसे में उनका अपना मकान बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है। इसलिए वो धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। अगर जल्द फ्लैट व विला की रजिस्ट्री नहीं हुई तो वो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |