दीवार तोड़कर दूसरी कंपनी को दिया रास्ता; सालाना मैंटेनस चार्ज बढ़ाने, रजिस्ट्री न करवाने का किया विरोध

पानीपत: सोसायटी में इकट्‌ठे होकर रणनीति बनाते स्थानीय निवासी।हरियाणा के पानीपत शहर के पॉश एरिया एल्डिको के खिलाफ वहां के ही रहने वाले स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने एल्डिको रेजिडेंट संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दूसरे दिन भी सोमवार को जारी रहा। लोगों ने कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके सोसायटी के दोनों कार्यालयों पर ताले जड़ दिए। लोगों ने कहा कि जब तक कंपनी उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए लोगों ने सोसायटी के मेन गेट पर परमानेंट टेंट गाड दिया है।एल्डिको एस्टेट कार्यालय पर ताला जड़ते लोग।ये बातें हैं प्रमुख- हरेरा के आदेशों की अनदेखी, अब तक नहीं हुई लोगों के विला व फ्लैट की रजिस्ट्री। लोगों की मांग, जल्द हो रजिस्ट्रियां।- एल्डिको द्वारा दूसरी कंपनी को दिए जा रहे रास्ते को नहीं देना चाहिए। रास्ते के लिए तोड़ी गई दीवार फिर से खड़ी करनी चाहिए।- लगातार बढ़ा रहे सालाना मेनटेनस चार्ज वापिस होने चाहिए।-निजी कंपनी एम्पीरियम पाम ड्राइव को मिले CLU में रास्ता नहीं था, तो किस आधार पर 45 मीटर रास्ता मिल गया।- फेस-3 मगं कंपनी ने प्लॉट तो बेच दिए और बिजली फीडर की व्यवस्था नहीं की।90 दिन में कब्जा देने के निर्देश दिए थेहरेरा ने एल्डिको को आदेश देते हुए कहा था कि 45 दिन के भीतर सभी विला और प्लॉट मालिकों की रजिस्ट्री करवाई जाए। 90 दिन में इन्हें कब्जा नहीं देने पर 9.80 प्रतिशत ब्याज देने के भी निर्देश दिए थे। एल्डिको का अपनी दलीलों में मत था कि उनके पास ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट नहीं है। इस पर हरेरा का कहना था कि बिना ओसी के रजिस्ट्री हो सकती है।दूसरी कंपनी को एल्डिको के बीच से रास्ता देने के लिए तोड़ी दीवार।फ्लैट, विला और प्लॉट धारकों को नहीं मिल रहा मालिकाना हकपीड़ित एडवोकेट सचिन मिगलानी ने बताया कि पीड़ित अंकित मित्तल, सरोज, राखी तोमर, संजय कुमार, विकास चौधरी और विकास बख्शी ने 2015 से 2017 के बीच एल्डिको कंपनी से फ्लैट, विला व प्लॉट की खरीद की थी।एल्डिको कंपनी ने उनसे फ्लैट, विला, प्लॉट का पूरा भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा तय गए गए टैक्स व जीएसटी के साथ वसूला। इसके बावजूद एल्डिको कंपनी ने फ्लैट व विला की रजिस्ट्री नहीं करवाई। वहीं प्लॉट का पूरा भुगतान लेने के बाद भी इनके मालिकों को कब्जा नहीं दिया। कब्जा नहीं मिलने के कारण मालिक अपने प्लॉट पर मकान नहीं बना पा रहे और किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं।लोग झेल रहे आर्थिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानएल्डिको कंपनी की वजह से उन्हें आर्थिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। प्लॉट धारकों का कहना है कि जब कंपनी की रजिस्ट्री करवाने की तारीख नजदीक आई तो काफी संख्या में लोग एल्डिको में ही किराए के मकानों में रहने लगे, ताकि अपनी देखरेख में मकान बना सकें, लेकिन अब तक कंपनी न तो रजिस्ट्री करवाई गई है और न ही कब्जा दिया।ऐसे में उनका अपना मकान बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है। इसलिए वो धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। अगर जल्द फ्लैट व विला की रजिस्ट्री नहीं हुई तो वो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा’, राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी     |     वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत…PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा     |     शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा     |     आधी रात टी-शर्ट पहनकर असम के मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से की बातचीत     |     सुतिया पाठ जलाशय के विस्तारीकरण की मांग को लेकर लामबंद हुए किसान, सरकार को दिया अल्टीमेटम     |     पीएम मोदी की तारीफ नहीं पची, इसलिए कर रहे देश का अपमान: अमेरिका में राहुल गांधी के आरोपों पर भड़की बीजेपी     |     राजस्थान: न सीमेंट न पत्थर CM के लिए तैयार हुआ गोबर का हेलीपैड, 15 महिलाएं अपने हाथों से बना रहीं     |     सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने ने कहा देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की हो जाँच     |     सिब्बल का सरकार से सवाल, क्या पॉक्सो के तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान बृजभूषण सिंह पर लागू नहीं?     |     Majithia का वखरा Swag! पहुंचे विश्व के सबसे ऊंचे Post Office     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088