जालंधर: थाने में नारे लगाते जाते बसपा कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज पुलिस थाना डिवीजन नंबर 6 के बाहर धरना लगा दिया। बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दो साल पहले कांग्रेस शासन में राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज किए गए झूठे केस को रद करने की मांग कर रहे हैं। बसपा नेताओं का कहना है कि युवकों पर दर्ज केस को झूठा साबित करने के लिए वह सारे सबूत भी पुलिस अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन पुलिस अब भी केस को रद नहीं कर रही है।थाने के बाहर धरना लगाकर बैठे बसपा नेताबसपा नेताओं ने कहा कि पुलिस अब भी राजनीतिक दबाब में काम कर रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने पर्चा रद ना किया तो वह हाईवे जाम करने के लिए मजबूर होंगे। उन्हें मजबूरी में हाईवे पर धरना लगाना पड़ सकता है। थाने के बाहर धरना दे रहे बसपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह पर्चा दो साल पहले कांग्रेस शासन में जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह के कहने पर दर्ज हुआ था।उनका कहना है कि जिन युवकों पर पर्चा दर्द किया गया है वह सारे पढ़ने लिखने वाले युवा हैं। किसी ने पढ़ाई के लिए विदेश जाना है, कोई यहीं पर रहकर सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रही है।धरने पर पत्रकारों को जानकारी देते बसपा नेतायदि यह पर्चा रद नहीं होगा तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपर से पुलिस थाना के प्रभारी दबाब बना रहे हैं कि युवकों की जमानतें करवाओ नहीं तो वह उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हैं।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :