गाजियाबाद: थाना लिंक रोड क्षेत्र में बच्ची रेलवे लाइन किनारे मिली है। पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में दो साल की बच्ची मिली है। मेडिकल जांच में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। अभी ये पता नहीं चला है कि बच्ची कहां की रहने वाली है और उसे यहां तक कौन लाया। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसको गाजियाबाद के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। पुलिस गाजियाबाद से दिल्ली तक रेल लाइन किनारे वाले घरों में बच्ची की पहचान के प्रयास कर रही है।सबसे पहले नौशाद की पड़ी बच्ची पर नजरलिंक रोड थाने के इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट ने बताया, 15 अक्तूबर की सुबह साढ़े 7 बजे PMD रोड रेल लाइन के पास झाड़ियों में करीब दो-ढाई साल की बच्ची रोती हुई मिली। मोहम्मद नौशाद नामक व्यक्ति की नजर सबसे पहले उस पर पड़ी, जो उधर से गुजर रहा था। नौशाद ने तुरंत यूपी-112 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद लोकल थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस तुरंत बच्ची को महिला जिला अस्पताल ले गई। दो डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज करने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी लापता हुई है एक बच्चीएसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, जिस वक्त पुलिस पहुंची, तब बच्ची बैठकर रो रही थी। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। अब उसकी पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बच्ची के फोटो सभी वॉट्सएप ग्रुप में भेजे हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि 24 घंटे बाद भी उसकी पहचान के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।इधर, पुलिस जांच में पता चला है कि नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शनिवार को एक बच्ची लापता हुई थी। हो सकता है कि कहीं ये वही बच्ची हो। इसलिए गाजियाबाद पुलिस ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क साधा है और लापता बच्ची की जानकारी साझा करने के लिए कहा है।