शाजापुर
—-
म.प्र.प.क्षे.वि.वि.क. लिमि सहायक यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 16 अक्टूबर 2022 को 33/11 केव्ही मुरादपुरा सबस्टेशन के मेंटेनस के कारण समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नई सड़क, सोमवारिया छोटाचौक बड़ाचौक, भटट मोहल्ला, नीलम लॉज भूतेश्वर पॉइट, मणिहारवाडी, नीमवाडी, नागनागिन रोड, कमरदीपुरा, यूसूफ की दरगाह, तालाब की पाल, गिरवर रोड गफ्फार वाला दरिया, हरिजन टेकरा, चौबदारवाडी, मंसूरी कॉलोनी, वारसी कॉलोनी, राजनगर, किलागेट, पटेलवाडी, कसाईवाड़ा, काछीवाड़ा, मीरकला, सपरिपुरा, हनुमान मंदिर, डांसी रोड, धानमंडी, बादशाह पुल, पुरानी नगर पालिका, रंगरशेरी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह 33/11 केव्ही बेरछा रोड सबस्टेशन के मेटॅनस के कारण 16 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे से दोपहर 03 बजे तक महुपुरा, एबी रोड, एसपी बंगला शास्त्री मार्ग, बसस्टेण्ड, लालपुरा, भावसार मोहल्ला, हाटमैदान, काछीवाडा, मगरिया, पटवारी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, नगर पालिका स्टेशन रोड, नीलकंठ कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, फूलखेड़ी मंदिर, कृषि उपज मंडी विराजसिटी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
#electricity
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur