ट्रक में लगी आग, फ्लिपकार्ट कंपनी का लाखों का सामान जला, घंटो जाम रहा हाईवे

फतेहपुर: फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई।फतेहपुर में कानपुर प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित ट्रक हाईवे पर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने तक ट्रक और फ्लिपकार्ट कंपनी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।हालांकि, ट्रक के पलटने ही चालक कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक हाईवे पर स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया।फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रक पलटने से उसमें आग लग गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेडचालक ने खुद कर जान बचाई लेकिन इसी बीच सड़क पर ट्रक पलटने से निकली चिंगारी से आग गई और देखते ही देखते ट्रक ने भीषण आग पकड़ लिया। राहगीरों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया और कानपुर प्रयागराज हाईवे का ट्रैफिक रोककर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी।चालक को अस्पताल में कराया गया भर्तीमौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ट्रक और सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने से करीब घंटो हाईवे जाम रहा। थाना प्रभारी शेर सिंह राजपूत ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे हाईवे पर कंटेनर ट्रक पलटने से उसमें आग लगने से ट्रक व सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया। चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |