युवक की बाइक पर लिखा सह संयोजक बजरंग दल, लोगों ने ऑटो चालक को बचाया

हरदोई: हरदोई में कासिमपुर थाना क्षेत्र में बाइक चालक ने ऑटो चालक को जमकर पीट दिया। जिसमें बाइक चालक ने ऑटो चालक के 6 सेकेंड में 4 थप्पड़ रसीद कर दिए. आस-पास के लोगों ने किसी तरह से ऑटो चालक को बचाया। युवक काफी गुस्से में एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते चला गया। युवक की बाइक पर ग्रामीण सह संयोजक बजरंग दल लिखा है। ऑटो सही चलाने को लेकर आक्रोशित युवक ने चालक की जमकर पिटाई कर दी है।ऑटो से उतारकर मारे थप्पड़कासिमपुर थाना क्षेत्र के चंद कदम दूरी पर संडीला बांगरमऊ मार्ग पर बाइक चालक की गुंडई देखने को मिली है। जिसमें बाइक चालक ने एक के बाद एक ऑटो चालक के कई थप्पड़ उड़ा दिए। दबंग युवक अभद्रता करते हुए घसीट कर ऑटो चालक की पिटाई करने लगा। इस दौरान ऑटो चालक मिन्नत करता दिखाई दिया। लेकिन गुंडई में चूर युवक ने पिटाई करते हुए चालक को ऑटो से उतार लिया, और जमकर पिटाई कर दी है। स्थानीय लोगों ने जब यह माजरा देखा तो वह दौड़कर पहुंचे और युवक से कहा कि क्या मार डालोगे। इसके बाद डरकर उन्होंने बीच-बचाव शुरू कर दिया। जिसके बाद ऑटो चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला।सही से ऑटो न चलाने पर की पिटाईपिटाई करने वाले दबंग युवक की बाइक पर ग्रामीण सह संयोजक बजरंग दल लिखा था। उसी नशे में चूर उस दबंग युवक ने ऑटो चालक की पिटाई की है। साथ ही पिटाई करने वाला युवक ऑटो सही चलाने की नसीहत दे रहा था। लेकिन लोगों ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि गलती हो जाती है तो क्या इस तरीके से मारपीट की जाती है। हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चा आम है। लोगों का दबी जुबान यह भी कहना है कि कासिमपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर जब इस तरह गुंडई आम है तो इलाके का क्या ही माहौल होगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |