15 साल का करार 4 साल में खत्म, प्राधिकरण ने कहा नहीं किए काम

नोएडा: सेक्टर-33ए शिल्प हॉटनोएडा के सेक्टर-33ए में चल रहे बुनकर एवं शिल्प हाट का संचालन करने वाली कंपनी का कांट्रैक्ट प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया है। शिल्प हाट को मैसर्स आईटीई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित कर रही थी। अब सिर्फ 30 अक्तूबर तक कंपनी के पास शिल्प हाट चलाने की अनुमति होगी, तब तक प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया के जरिए नई कंपनी का चयन करेगा।नोएडा शिल्प हॉट में बिकता सामान15 साल का था कांट्रैक्टनोएडा प्राधिकरण ने करीब चार साल पहले आईटीई कंपनी को शिल्प हाट चलाने का जिम्मा दिया गया था। यह 15 साल के लिए दिया गया था। संचालन का जिम्मा दिए जाते समय नोएडा प्राधिकरण व कंपनी के बीच एमओयू हआ था जिसके तहत कई स्कोप ऑफ वर्क के अंतर्गत कंपनी को करने थे लेकिन वो अभी तक नहीं कर पाई।शिल्प हॉट में कालीनइस मामले में चल रही था जांचस्थायी दुकानों और अन्य कार्य पूरे नहीं होने के चलते सीईओ ने इस पर जांच के आदेश दिए थे। जिसकी जांच ओएसडी स्तर के अधिकारी कर रहे थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के साथ कांट्रैक्ट को निरस्त कर दिया गया है।नोएडा शिल्प हॉटकांट्रैक्ट निरस्त करने की ये रही बड़ी वजहविभिन्न राज्यों तथा प्रदेशों के खाद्य पदार्थ को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए यहां स्टॉल लगवाए जाने थे।ओपन एरिया में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जानी थी।परिसर में एम्फीथिएटर और लाइव ट्रेनिंग डिस्प्ले एरिया का संचालन नहीं किया गया।यहां शिल्पियों को स्थायी दुकानों का अलाटमेंट किया जाना था।लाइट एंड लेजर शो की शुरुआत नहीं कीशिल्प हाट की ब्रांडिंग नहीं की गई।फैशन शो, परफोर्मिंग आर्टस एवं विभिन्न कला आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित नहीं की गई।ब्लॉक सी में प्रथम तल पर दुकानों को किराए पर नहीं देना और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में कमी भी ठेका निरस्त होने का कारण बनी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |