छात्रों के लिए 280 रोडवेज बसें लगाईं, जाम वाले पॉइंट्स पर सुबह 6 बजे से पुलिस तैनात

गाजियाबाद: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए गाजियाबाद रीजन के सभी डिपो पर रोडवेज बसें खड़ी कर दी गई हैं।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) शनिवार और रविवार को गाजियाबाद जिले में 40 केंद्रों पर होगी। दोनों दिन परीक्षा की चारों पालियों में 83808 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। छात्र जाम में न फंसे, इसके लिए जगह-जगह पर सुबह 6 बजे से ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी गई है।गाजियाबाद में 83808 अभ्यर्थी आएंगे, 32 हजार दूसरे शहरों में जाएंगेगाजियाबाद में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और अमरोहा के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ये सभी जनपद गाजियाबाद से 100 से 170 किलोमीटर की परिधि में हैं। यानि अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए सुबह ही गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो जाएंगे।उप्र परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह के अनुसार, परीक्षार्थियों के लिए रीजन में 280 रोडवेज बसें लगाई गई हैं। सुबह 4 बजे से स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ये बसें स्टेशनों से अभ्यर्थियों को लेकर सीधे उनको परीक्षा केंद्रों तक छोड़ेंगी। छात्रों को हर 15 मिनट पर बस मिल सकेगी, ऐसे इंतजाम किए गए हैं। गाजियाबाद से करीब 32 हजार परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल बसों का संचालन शुक्रवार रात से ही प्रारंभ कर दिया गया है।स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुलेगा पेपरPET परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट 10 से 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 5 बजे तक है। आज होने वाली परीक्षा के लिए कुछ अभ्यर्थी शुक्रवार रात में ही गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो गए थे। ये परीक्षा गाजियाबाद के 40 सेंटरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो जिला प्रशासन ने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 40 केंद्र प्रभारी तैनात किए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में पेपर केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे और उनकी की देखरेख में प्रश्नपत्र के पैकेट खोले जाएंगे। एसएसपी मुनीराज जी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल पर पाबंदी है। केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |