उद्धव गुट को बड़ी राहत, कोर्ट की फटकार के बाद BMC ने स्वीकार किया ऋतुजा लटके का इस्तीफा

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे बीएमसी में कार्यकारी सहायक (क्लर्क) के रूप में कार्यरत लटके को इसकी स्वीकृति का पत्र जारी किया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएमसी ने उच्च न्यायालय के निर्देश के तुरंत बाद बृहस्पतिवार को ही लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, लेकिन उन्हें शुक्रवार सुबह स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ।” लटके शुक्रवार दोपहर में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए ठाकरे गुट की उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। इस साल की शुरुआत में उनके पति और मौजूदा विधायक रमेश लटके की मौत के कारण यहां उपचुनाव आवश्यक था।

लटके ने तीन अक्टूबर को अपना इस्तीफा बीएमसी को सौंपा था। बार-बार अनुरोध के बावजूद 12 अक्टूबर तक इसे स्वीकार नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया। उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को बीएमसी को उनका इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश दिया था। तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जाति प्रमाण पत्र अभियान में रूची नहीं लेने वाले 11 जनशिक्षा केन्‍द्र प्रभारी एवं 22 जनशिक्षकों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश अपार आई डी जनरेट करने में सहयोग नहीं करने पर 26 प्राईवेट स्‍कूलों की मान्‍यता निरस्‍ती का नोटिस जारी करने के दिए निर्देश लोक सेवा केन्‍द्र खिलचीपुर पर किया 25 हजार का जुर्माना अधिरोपित     |     स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित     |     कलेक्टर श्री सिंह ने आरोपी वसीम कुरैशी तथा हसीन कुरैशी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की     |     कूनो में फिर गूंजी किलकारी… मादा चीता वीरा ने दिया 2 शावकों को जन्म, CM मोहन ने दी बधाई     |     गुना की पगारा धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड अंदर भेजने के लिए तोड़नी पड़ी दीवार     |     राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने लगाए MSP में भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- सुबह जिस फसल को केंद्र रिजेक्ट करता है, शाम को व्यापारी खरीद लेता है     |     गुजरात हादसे के 19 घायलों का गुना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कलेक्टर-विधायक ने जाना हाल     |     ‘वो ऐसे सज्जन हैं, कह कर भूल जाते हैं’ पानीपत में अनिल विज पर बोले मनोहर लाल     |     अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता,थाना क्षेत्र से चोरी गई तीन मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*     |     थाना मोहन बडोदिया पुलिस की सफलता,चोरी के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर मश्रुका किया बरामद     |