रोजगार दिवस पर जिले में 745 हितग्राहियों को 5 करोड़ 31 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित

रोजगार दिवस पर जिले में 745 हितग्राहियों को 5 करोड़ 31 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
—-शाजापुर-
स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर रोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। रोजगार दिवस पर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के 745 हितग्राहियों को 5 करोड़ 31 लाख 88 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। जिला मुख्यालय पर स्थानीय नगरपालिका कम्यूनिटी हॉल में संपन्न हुए कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री दिनेश शर्मा, श्री नवीन राठौर, श्री विजय जोशी, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री अर्पित परिहार, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, एलडीएम श्री ललित कुमार आचार्य, सीएमओ नगरपालिका श्री भूपेन्द्र दीक्षित, आईटीआई प्राचार्य श्री ओपी सोलंकी, प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग सुश्री मेघा सुमन, आजीविका मिशन जिला प्रबंधक सुश्री प्रतिभा जैन, ग्रामोद्योग प्रबंधक श्री राजेश गंगराड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्वरोजगार दिवस पर भोपाल के मिंटो हॉल में संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन का एलईडी पर सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कराड़ा ने कहा कि रोजगार का अर्थ केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं है, बल्कि रोजगार का अर्थ स्वरोजगार भी है। कृषि, पशुपालन सहित अन्य क्षेत्रों में उद्यमी बनकर स्वयं स्वरोजगार पा सकते हैं और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा सकते हैं। भारत सरकार ने कोरोना के कालखण्ड में रोजगार का ह्रास नहीं हो, इसके लिए 20 लाख करोड़ रूपये का पैकेज भी घोषित किया था। साथ ही छोटे-छोटे व्यवसायियों को भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर योजना के तहत 10-10 हजार रूपये बिना ब्याज के उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, इसका उदाहरण देते हुए बताया कि कोरोना कालखण्ड में शुजालपुर में एक एमबीए किए युवक ने खान-पान की सामग्री की दुकान लगायी। वही जलोदा के एक व्यक्ति ने मशरूम का व्यवसाय शुरू किया। दोनों का व्यवसाय अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ऋण प्राप्त कर अपने-आप को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएं। इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि प्रदेश में एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरूद्ध शाजापुर जिले में 29 रोजगार मेले गत वर्ष लगाए गए थे, जिनमें 1800 आवेदकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिये गये। इसके अतिरिक्त 18500 आवेदकों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण भी प्रदान किया गया। 500 पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड दिये गये। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 62 हितग्राहियों को 146.94 लाख रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 208 हितग्राहियों को 20 लाख 80 हजार रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 81 हितग्राहियों को 88 लाख रूपये, शहरी आजीविका मिशन के तहत 62 हितग्राहियों को 146.94 लाख रूपये, शहरी आजीविका मिशन के 50 समूहों को 50 लाख रूपये, ग्रामीण पथकर योजना के तहत 252 हितग्राहियों को 25 लाख 20 हजार रूपये तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 9 हितग्राहियों को 62 लाख रूपये इस प्रकार कुल 745 हितग्राहियों के लिए 5 करोड़ 31 लाख 88 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत बेरोगारों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। रोजगार के इच्छुक युवा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार?     |     पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों की हत्या पर कबूली ये बात     |     ▪️”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक     |     विधायक श्री चन्द्रवंशी ने कालापीपल में कन्या सीनियर छात्रावास भवन का लोकर्पण किया     |     शाजापुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शक्ति पूजन दिवस का आयोजन     |     शाजापुर बस स्टैंड से नई सड़क मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई     |     वाहन चेकिंग की मुहिम जारी.आरटीओ द्वारा तीन स्कूली वाहन जब्त, अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.     |     जिला राजगढ़,, तहसीलदारों की पदस्‍थापना में फेरबदल     |     राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश     |     सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया     |