प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही के विरोध में ज्ञापन सौपा
शाजापुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में की गई लापरवाही के विरोध शुक्रवार को भाजपा विधि विभाग ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिला भाजपा द्वारा मौन धरना दिया गया, महिला मोर्चा द्वारा बेरछा में प्रधानमंत्री की दीर्घ आयु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया वहीं युवा मोर्चा द्वारा शाजापुर में मशाल जुलूस निकाला गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा के नेतृत्व में भाजपा विधि विभाग के एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुँचे ओर पंजाब की घटना से अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष श्री कराडा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि गत दिवस पंजाब के फिरोजपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा पर थे और उस यात्रा के दौरान हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किमी दूर वहां कुछ प्रदर्शकारियों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया था जिसके कारण प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनिट वहां स्थित फ्लाईओवर पर फंसा रहा। यह अत्यधिक महत्वपूर्ण तथ्य है कि हुसैनीवाला पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित है व प्रधानमंत्री शहीद भगतसिंह, सुखदेव ओर राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात पंजाब के लिए 5 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने वाले थे। हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री के काफिले का मार्ग अवरुद्ध किया जाना कोई सामान्य घटना ना होकर किसी गहरी साजिश व षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है, जो कि प्रधानमंत्री के प्राणों पर संकट इंगित करती है। इस तरह की लापरवाही घोर निंदनीय
है, जिस पर दोषियों पर कड़ी करवाई होना चाहिए। ज्ञापन सोपने पर वरिष्ठ अभिभाषक नारायणप्रसाद पांडे, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, प्रदीप चन्द्रवँशी, शितिज भट्ट, भाजपा विधि विभाग जिला संयोजक राकेश सोनी, गोपाल राजपूत, श्याम टेलर, किरण ठाकुर, विजय जोशी, विपुल कसेरा, मनोहर विश्कर्मा, विवेक शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव लाला, गिरधारी देवतवाल, करणसिंह गुर्जर, संजय पाटोदा, शिवनारायण पाटीदार, प्रकाश झावा, अंकित आचार्य, राजेन्द्र गवली, विनय शर्मा, रोहित धाकड़, पीरूलाल चौहान, शुभम ठाकुर, मुकेश सौराष्ट्रीय आदि उपस्थित थे।
——–
भाजपा ने मौन धरना देकर किया विरोध
शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में की गई लापरवाही के विरोध में भाजपा ने मौन धरना देकर इसका विरोध दर्ज किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर इस तरह की लापरवाही के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला शाजापुर द्वारा स्थानीय धोबी चौराहा पर मौन रूप बैठक इसका विरोध किया। धरने भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा, पूर्व विधायक अरुण भीमावद, पुरषोत्तम चन्द्रवँशी, शिवनारायण पाटीदार, लक्ष्मीकांत माहेष्वरी, विलास बिड़वाले, दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, श्रीमती चेतना शर्मा, प्रदीप चन्द्रवँशी, गोपाल राजपूत, किरण ठाकुर, शुभांगनी रघुवंशी, सचिन पाटीदार, शीतल भावसार, अनिल पाटीदार, गोविंद नायक, आशीष नागर, सुदर्शन सोनी, अजयसिंह चंदेल, अर्पित परिहार, अशोक पांचाल, भूपेंद्र मेडा, विक्रम कुशवाह, सागर राय, अमित नैयर, मुकेश दुबे, भूपेंद्र मालवीय, राम जादौन, संदीप भड़ाना, उत्कर्ष सिसोदिया, कुंदन जाटव, पवन राठौर, अशोक पाटीदार, रमेश चमन, अतुल सक्सेना, संजय शिवहरे, अभिषेक पाराशर, दिनेश सौराष्ट्रीय, अजय दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
———————–
भाजपा महिला मोर्चा ने किया मंत्रोच्चार
शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में की लापरवाही को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बेरछा में स्थित शिव मंदिर में प्रधानमंत्री की दीर्घ आयु की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ आयु की कामना को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बेरछा में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार किया गया। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष केतल पटेल ने कहा कि पंजाब ने लोकतंत्र की हत्या कर देश के इतिहास में दर्ज कराया एक ओर काला दिवस है। पंजाब के मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से पंजाब का हर नागरिक डरा हुआ है कि जब पंजाब का मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा ना दे सका। वो वहाँ के नागरिक को कैसे सुरक्षित करेगा। यह शर्मनाक कृत्य है कि पंजाब के कल्याण हेतु हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने वहां पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदीजी के काफिले को रोका गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की रेखा सोनी रुचिका जैन गीता नाहर कृष्णा राठौड़ संतोष पाटीदार कृष्णा जैन कविता पाटीदार सुनीता जैन मेघा जैन सुनीता सोलंकी संगीता जैन धनकुवर सोनी हेमलता सोनी गंगा सोनी आशा नाहर आदि महिला कार्यकर्ता थी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :