शाजापुर भाजपा कार्यलय पर आयोजन स्व श्री माथुर ,सैनिक मनोज वर्मा,स्व श्री सोन्ति,स्व श्री सांकलिया को श्रद्धांजलि दी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे स्व.माथुर साहब को पुष्पांजलि देते हुए उनके साथ संग़ठन का कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ ने अपने स्मरण सुनाए। इसके बाद जिले भर से आये कार्यकर्ताओ ने स्व.माथुर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि सभा मे वैष्णोदेवी में हुई दुर्घटना में निधन हुए लोगो के साथ शाजापुर जिले के सैनिक स्व.मनोज वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता स्व.भगवांसिह सोंती, एवं स्व.संजय जी सांकलिया के निधन पर भी शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा, क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक अरुण भीमावद, पुरषोत्तम चन्द्रवँशी, बाबूलाल वर्मा, श्रीमती रेखा रत्नाकर, जसवंतसिह हाड़ा, फूलसिंह मेवाड़ा, शशिकांत यादव, शिवनारायण पाटीदार, लक्ष्मीकांत माहेष्वरी, प्रभुसिंह राजपूत, शीतल भावसार ने स्मरण सुनाने के साथ श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिले एवं मण्डल के पदाधिकारी सहित जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।