ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने ब्लॉक कांग्रेस व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्
शाजापुर। ब्लॉक कांग्रेस ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण न देकर उनके साथ कुठाराघात किया जा रहा है। जबकि राज्य शासन ने पिछड़ा वर्ग केा आरक्षण के साथ ही पंचायत चुनाव कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि भी निकल चुकी है।
ब्लॉक कांग्र्रेस अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 243 डी के अनुच्छेद 243 डी के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति के आबादी अनुसार आरक्षण का प्रावधान था। इन्हीं खण्डों के आधार पर आरक्षण को चक्रान्ह क्रम में जारी रखने की व्यवस्था है, लेकिन राज्य सरकार आरक्षण को चक्रान्ह क्रम से न करने की वजह से ओबीसी आरक्षण से अन्य पिछड़ा वर्ग को वंचित होना पड़ रहा है। जबकि पंचायती राज अधिनियम 1994 में अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए 25 प्रतिशत आरक्षण, अनुसूचित जनजाति को 20 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही पांच बार चुनाव हुए हैं। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण केा 25 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण न करना संविधान के अनुच्छेद 243 डी की व्यवस्था के विपरीत है। अतः कांग्रेस सरकार द्वारा 19994 में पारित पंचायत राज अधिनियम में अन्य पिछड़ा वर्ग को पूर्वानुसार दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को पुनः लागू किया जाए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सचिन पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालकृष्ण चतुर्वेदी, वीरेंद्र व्यास, महिला कंाग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी, सजीव त्रिवेदी, जिला महासचिव इरशाद नागौरी, राजवीरसिंह सिकरवार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा, अकील वारसी, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, सीताराम पवैया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंत सिकरवार, दीपक निगम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वाजिद अली शाह, पूर्व पार्षद अकरम अली, सत्या वात्रे, सल्लेश चतुर्वेदी, विधानसभा अध्यक्ष शेख सलमान विनीत दीक्षित, महेंद्रसिंह सेंगर, प्रदीप रघुवंशी, धर्मेन्द्र प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव करवा रही प्रदेश सरकार
ब्लॉक कांग्रेेस अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि प्रदेश की राज्य सरकार तानाशाह तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाह तरीके से पंचायत चुनाव करवा रही है। जिससे पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का हनन होने की शुरूआत इस चुनव से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मांग की है कि किसी भी कीमत पर इस प्रदेश का यह चुनाव 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग का आरक्षण यथावत रखे जाने और इसके बिना चुनाव न किए की मांग की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के हितों का हनन नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस देश के लिए कलंकित करने वाला चुनाव है। क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया अभी तक नहीं हुई है। जबकि 20 तारीख फार्म जमा करने की तिथि निकल चुकी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |