थाना महाकाल पुलिस द्वारा अपहर्ता ढेड साल की बालिका को दस्तयाब करने में पाई सफलता बालिका को अपहरण करने वाले दम्पति गिरफ्तार

थाना महाकाल पुलिस द्वारा अपहर्ता ढेड साल की बालिका को दस्तयाब करने में पाई सफलता*।
🟩 *अपहरणकर्ता आरोपीगण की गिरफ्तारी के साथ साथ घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त*।
🟩 *थाना महाकाल पुलिस द्वारा किया गया लंबित मामले का निराकरण*।
🟩 *बालिका को अपहरण करने वाले दम्पति गिरफ्तार* ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री पल्लवी शुक्ला*, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक *श्री अरविंद सिंह तोमर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेंद्र गौतम* के नेतृत्व में लगातार शहर में हो रहे व्यपहरण अपहरण जैसी घटनाओं पर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में

🟩 *घटना का संक्षिप्त विवरण*:
दिनांक-23/11/21 को फरियादी ने अपनी पत्नि के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मैं मुलतः ग्राम भैसुनी विजयगंज मण्डी का रहने वाला हूँ दिनांक 20/11/21 को में व मेरी पत्नि मेरे छोटे बेटे को साथ लेकर पन्नी बिनने गये थे। झोपड़ी में मेरी लड़की उम्र 6-7 वर्ष व छोटी लडकी देढ साल को छोड़ कर गये थे। जब शाम को हम वापस झोपडी पर आये तो मेरी दोनो लडकी झोपड़ी पर नहीं थी। मैंने अपनी दोनों लड़कीयों को आसपास काफी तलाश किया नहीं मिली रात करीबन 8 बजे देवास गेट थाने के पुलिस वाले गांडी से मेरी बड़ी लड़की को लेकर आये और बताया कि उन्हें मेरी बड़ी लडकी चामुण्डा माता चौराहा के पास रोते हुये मिली है लड़की द्वारा कार्तिक मेला ग्राउण्ड का पता बताने पर उसे लेकर आये है। मैंने अपनी लड़की से बात कि तो उसने बताया कि मुझे व छोटी बहन को एक अंकल आटी चाकलेट दिलाने के लिये मोटर सायकल पर बैठा कर ले गये थे मुझे रास्ते में उतार दिया और छोटी बहन को अपने साथ ले गये है। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति से गया है। जिस पर *थाना महाकाल पर अपराध क्र.806/21 धारा 363 भादवि* का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

🟩 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना अति गंभीर होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किये गये । प्राप्त दिशा निर्देशानुसार बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व बड़ी बच्ची से बातचीत की गई । जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। बालिका के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई। घटना स्थल के पास में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। बडी बालिका द्वारा बतायी गई घटना की पुष्टी एक चक्षुदर्शी द्वारा कि गई कि एक महिला व एक पुरुष मोटर सायकल पर बालिका को बड़े पुल से शहर की तरफा ले जाते देखे गये है। उक्त सुचना पर थाना महाकाल से तीन पुलिस टीमों को उक्त घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर धरपकड़ में लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व अपहरण कर ले जाने के मार्ग पर लगे विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खांगाले गये महिला व एक पुरुष मोटर सायकल एक बच्ची को लेजाते दिखाई दिये। जिस पर टीम द्वारा उज्जैन कन्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी व मार्ग में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे करीब 100 स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया जिससे उक्त आरोपीगण के फुटेज प्राप्त हुये जिनमें आरोपी गण बालिका का अपहरण कर उज्जैन शहर से होकर देवास रोड तरफ जाते हुये दिखाई दिये। संदेहगण देवास के रहने वाले होना व वर्तमान में गुजरात में होने की सूचना पर एक टीम मोरबी गुजरात भेजी गई। जहां पुलिस द्वारा संदेहीयों की तलाश किये जाने पर ज्ञात हुआ की संदेही गण 4-5 दिन रुककर देवास की ओर निकल गये है टीम द्वारा लगातार सदेहीयों का पिछा किया गया। दिनांक -12/12/21 को देवास निवासी आरोपीगण पति पत्नि को गिरफ्तार कर अपहत देढ वर्षीय बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।
प्रकरण में धारा 365 भादवि की वृद्धि की गई ।

🟩 *जप्त शुदा सामग्री* मोटरसायकल ।

🟩 *सराहनीय योगदान*
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम (थाना प्रभारी महाकाल) उनि प्रतिक यादव, उनि मांगीलाल मालवीय उनि बल्लू सिंह मण्डलोई, उनि राजेन्द्र जाधव, उनि अनिल ठाकुर,सउनि संतोष राव,प्र.आर.1246 राहुल कुशवाह,प्र.आर.1651 मनीष यादव,प्र.आर.प्रेम समरवाल प्रआर सुनिल आर, देवेन्द्र पाण्डे, आर. वीरसिंह,आर हरेन्द्र आर मयूर आर. मंगलेश महिला आर. सावित्री सैनिक विशाल।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |