*थाना तराना पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

🟠 *10 पेटी देशी शराब एवं एक मोटर साईकिल कुल मश्रुका लगभग 85,000 का जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* व्दारा अवैध मादक पदार्थ, शराब विक्रेयता/परिहवहनकर्ता/निर्माणकर्ता एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक *डॉ. रविन्द्र कुमार वर्मा* , अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग तराना *श्री राजाराम आवाश्या* के नेतृत्व में थाना प्रभारी तराना *श्री संजय मंडलोई* द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मय अवैध शराब के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

🟠 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना तराना पर आज दिनांक 09.12.21 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 13 एफएम 3598 पर अवैध शराब लेकर किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिये कनार्दी जंगल बल्डे मे लेकर खड़ा है।

🟠 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
सुचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया व टीम गठित कर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर कनार्दी रोड पहुंचे व देखा की कनार्दी तरफ जंगल मे रोड़ किनारे एक व्यक्ति एक मोटर साईकल जिस पर टाट के दो बोरे दोनो साईड लटके हुए थे लेकर खड़ा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया व पता पूछते आरोपी निवासी ग्राम देवीखेडा थाना मक्सी जिला शाजापुर का होना पाया गया। टाट के बोरो को चैक करते 10 पेटी सील बंद देसी शराब होना पाई गई । जिस पर से आरोपी की विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनिय पाया जाने से अपराध क्रमांक 653/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🟠 *जप्त माल मश्रुका*
1. कुल 10 पेटी देशी शराब किमती 35000/ रुपये।
2. एक मोटर सायकल कीमती लगभग 50,000 रू की आरोपी से जप्त की गई।

🏆 *सराहनीय योगदान*
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तराना संजय मण्डलोई, उनि बाबूलाल चौधरी, आर. 952 आदिराम, आर 93 संतोष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |