पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, -नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थल नियत किये गये

शाजापुर—
त्रिस्तरीय पंचायत राज आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री दिनेश जैन ने स्थल नियत किये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कोर्ट कक्ष क्रमांक 63 में प्राप्त करेंगे। कलेक्टर के सहयोग के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, भू अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय को सहयोगी बनाया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत शाजापुर के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती शैली कनाश द्वारा तहसीलदार कोर्ट कक्ष शाजापुर में प्राप्त किये जायेंगे। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया एवं आरईएस एसडीओ श्री प्रवीण पाटीदार को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव द्वारा तहसीलदार कोर्ट कक्ष मो. बड़ोदिया में प्राप्त किये जायेंगे। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार गुलाना श्री संदीप इवने एवं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री नवीन शर्मा को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत शुजालपुर के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव द्वारा एसडीएम कोर्ट शुजालपुर में प्राप्त किये जायेंगे। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार अकोदिया श्री मुकेश सांवले एवं कृषि एसडीओ श्री शिवनारायण सोनानिया को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत कालापीपल के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार कालापीपल श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री बीएस भंवर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए ग्राम पंचायतों के कलस्टर बनाए जाकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान नियत किये गये हैं। रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सरपंच एवं पंच पदों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। शाजापुर जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। शाजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवाड़ी में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसएडीओ श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, मक्सी क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए टप्पा कार्यालय मक्सी में उपयंत्री श्री राहुल सिंह, बेरछा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के लिए उमावि बेरछा में उपयंत्री पीएचई श्री शैलेन्द्र बन्डोड, सुंदरसी क्षेत्र की 09 पंचायतों के लिए उमावि सुंदरसी में उपयंत्री श्री अनुराग सोलंकी, हीरपुर टेका क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों के लिए उमावि हीरपुरटेका में उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री शीतल प्रसाद पटले, सतगांव क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए कृषि उपज मंडी सतगांव में पीआईयू उपयंत्री श्री आशीष मसीह, आलाउमरोद क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए जलसंसाधन उपयंत्री श्री योगेश गुप्ता, शाजापुर क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों के लिए खेल प्रशाल भाग-1 शाजापुर में उपयंत्री जलसंसाधन श्री सुनील जैन तथा 08 ग्राम पंचायतों के लिए खेल प्रशाल भाग-2 में उपयंत्री जलसंसाधन श्री रामबरनसिंह जयंत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन चौमा में एसएडीओ श्री वासुदेव पाटीदार, मोहना क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन मोहना में उपयंत्री जनपद पंचायत श्री शिशुपाल सिंह भदौरिया, दुपाड़ा क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन दुपाड़ा में एसएडीओ श्री दयाराम परमार, मो. बड़ोदिया क्षेत्र की 06 ग्राम पंचायतों के लिए जनपद पंचायत का पुराना सभागृह में एसएडीओ श्री सतीश चौधरी, 08 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन मो. बड़ोदिया में एसएडीओ श्री चन्दरसिंह कुंभकार, जलौदा क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन जलौदा (शा.) में एसएडीओ श्री मोहम्मद निजामुद्दीन खान, गुलाना क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए तहसील कार्यालय गुलाना में पशु चिकित्सक श्री एसएन अम्बावतिया, पोलायखुर्द की 09 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन पोलायखुर्द में एसएडीओ श्री ओमप्रकाश सक्सेना, सलसलाई क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए उमावि सलसलाई में उपयंत्री श्री बीएस यादव, मंगलाज क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए उमावि मंगलाज में उपयंत्री श्री गुलामुद्दीन खान नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

जनपद पंचायत शुजालपुर के अवंतिपुर बड़ोदिया क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन अवंतिपुर बड़ोदिया में एसडीओ लोक निर्माण श्री शुभम मौर्य, पोलायकंला क्षेत्र की 09 ग्राम पंचायतों के लिए शा.मावि पोलायकलां में उपयंत्री लोक निर्माण श्री केके पारासर, अकोदया क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के लिए उप तहसील कार्यालय अकोदिया में उपयंत्री पीएचई श्री अमृतलाल धाकड़, जामनेर क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन जामनेर में एसडीओ जलसंसाधन श्री परिक्षित कनाश, शुजालपुर क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए बालक हाईस्कूल शुजालपुर सिटी में उपयंत्री जलसंसाधन श्री बीके श्रीवास्तव, शुजालपुर क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए जनपद पंचायत कार्यालय भाग-01 शुजालपुर में लोक निर्माण उपयंत्री श्री गिरिश कक्कड़ तथा शुजालपुर क्षेत्र की 11 पंचायतों के लिए जनपद पंचायत कार्यालय भाग-02 में पीएचई उपयंत्री श्री आर.के. शर्मा द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

जनपद पंचायत कालापीपल क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन अरनियाकलां में एसएडीओ श्री विष्णुप्रसाद सोलिया, 09 ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत भवन अरनियाकलां में सहायक यंत्री जनपद पंचायत श्री आर.के. धवन, खरदौनकलां क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन खरदौनकलां में उपयंत्री श्रीमती सुनीता चौरे, खोकराकलां क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन खोकराकलां में उपयंत्री श्री शांतिलाल डावर, नांदनी क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन नांदनी में उपयंत्री श्री साजिद खान, कालापीपल क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए नवीन बीआरसी भवन जनपद परिसर कालापीपल में पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जीडी माहोर, भरदी क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन भरदी में एसएडीओ श्री संतोष परमार तथा पोचानेर क्षेत्र की 07 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन पोचानेर में सीडीपीओ श्री ललित राठौर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |