आज प्रभु श्री राम संग होगा जानकी विवाह, -पंचमी के दिन होने वाले आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां -डांसी हनुमान मंदिर में गोधूलि बेला में होगाा आयोजन
शाजापुर। मंगल गीत व भजनों के दौर तथा गूंजती शहनाई के बीच भगवान श्री राम संग माता जानकी का विवाह आज रचाया जाएगा। डांसी हनुमान मंदिर में हो रहे इस आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है। मंदिर की साज-सज्जा की जा रही है।
बुधवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन यह आयोजन किया जाएगा। पं. कैलाशचंद्र जोशी ने बताया कि भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह रामायणजी के सबसे सुंदर प्रसंग में से एक है। प्रकृति के नियंता को ज्ञात था कि जीवन में चौदह वर्ष का वनवास और रावण जैसे असुर का वध धैर्य के वरण के बगैर संभव नहीं है। इसलिए श्रीराम जानकी का विवाह मुख्य रूप से यह एक बडे संघर्ष से पूर्व धैर्य वरण की घटना है।
अयोध्या की तर्ज पर होगा आयोजन
शास्त्रों के अनुसार पंचमी का यह वही दिन है जिस दिन भगवान श्रीराम ने सीता जी का ब्याह हुआ था। इस दिन अयोध्या में होने वाली राम-सीता विवाह आयोजन की तर्ज पर शाजापुर के नदी किनारे स्थित प्राचीन डांसी हनुमान मंदिर पर भी आयोजन किया जा रहा है। पं. जोशी ने बताया कि बुधवार सुबह पूजन-अभिषेक होगा। शाम को गोधूलि बेला में मंत्रोच्चारण के साथ श्री राम संग मां जानकी का विवाह किया जाएगा। इस दिवस मंदिर में विशेष साज-सज्जा की जाएगी। दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इस दिवस भगवान श्रीराम का विधिवत पूजन विवाह कराया जाए तो जीवन में सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।