उज्जैन के थाना नरवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,सट्टे के आरोपियों से कुल 65500 रुपये जप्त

उज्जैन के *थाना नरवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
🛑 *सट्टे के आरोपियों से कुल 65500 रुपये जप्त*
🛑 *आरोपियों द्वारा पर्ची में अंको के माध्यम से चल रहा था सट्टा*

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशानुसार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुआ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशों आदि पर कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.12.2021 को *डॉ.श्री रविन्द्र वर्मा* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना नरवर के पिपलोदा द्वारकाधीश में पर्ची पर अंक लगाकर सट्टा चलने की सूचना प्राप्त हुई।
🛑 *पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई*
सूचना पर *डॉ. श्री रविन्द्र वर्मा* *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 एवं *श्री अरविंद तिवारी* उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में *सुश्री नीलम बघेल* परि उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना पर उक्त टीम द्वारा थाना नरवर के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में दबीश दी गई, जहा पर दो व्यक्ति पर्चियों पर अंक लिख रहे थे जिन्हें घेराबंदी की पकड़ा गया जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नरवर पर धारा 4(क), सट्टा अधिनियम का पाये जाने पर अपराध क्र; 342/21 पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया।

🛑 *आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड*
1.*प्रथम आरोपी* पर विभिन्न धाराओं में तीन अपराध पंजीबद्ध है
2. *द्वितीत आरोपी* पर दो अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हैं ।

🛑 *जप्त सामग्री*
01-सट्टा अंक लिखी पर्ची 24 नग
02- लीड पेन 02 ।
03- नगदी 65500 रूपये ।

*सरहानीय भूमिका*
सुश्री नीलम बघेल, परि. उप पुलिस अधीक्षक, उनि. प्रमोद भदोरिया, सायबर सेल, प्र. आर. 820 सुबोध सिंह थाना नरवर, प्र. आर. प्रेम सबरवाल, सायबर सेल, प्र. आर. कन्हैयालाल शर्मा, सायबर सेल, आर. 1218 पंकज पाटदार, थाना माधवनगर एवं आर. 0178 अमरनाथा थाना माधवनगर एवं सैनिक सुनील ठाकुर सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |