उज्जैन 4 अगस्त ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही निरंतर जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा फव्वारा चौक, उज्जैन स्थित फर्मों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया दिये गये निर्देशानुसार दालों के नमूनें संग्रहित कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। दल द्वारा फर्म अशोक कुमार भगवानदास से मूंगदाल, मसूरदाल और तुअरदाल के नमूने एवं फर्म बालाजी मार्केटिंग फव्वारा चौक उज्जैन से उड़द मोगर, मूंग मोगर एवं पारस गोल्ड ब्राण्ड मूंग मोगर दाल के नमूनें संग्रहित किये गये एवं लेबलिंग नियमों के उल्लंघन एवं पॉलिश की आशंका के आधार पर दोनों फर्मों से 986 किलोग्राम दाल जिसका अनुमानित मूल्य 88740/- रूपये है को सीज कर जांच रिपोर्ट आने तक विक्रय से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :