कालापीपल- भूरिया खजुरिया में एक दुर्घटना सामने आई है ।
एक दंपत्ति ग्राम खरदोनं से अपने घर पोचानेर जा रहे थे रास्ते मे भूरिया खजुरिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रीना नाम की महिला घायल हो गई जिसकी खबर 108 पर मिलते ही 108 एम्बुलेंस ई एम टी सचिन सोनी ओर हरीश विश्वकर्मा तुरंत पहुचे ओर घायल का प्राथमिक उपचार करके कालापीपल के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यह उपचार जारी है। परिजनो ने 108 एम्बुलेंस टीम का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :