रात में सुने मकान का ताला तोड़कर घऱ का सामान चोरी कर गृहस्थी के सामान में आग लगाने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार

थाना जीरापुर, रात्रि के समय सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घऱ का सामान चोरी करने के वाद पकड़े जाने के ड़र से गृहस्थी के सामान में आग लगाकर नुकसान करने वाले वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद करने में मिली सफलता।
जिले में अपराधों की रोकथाम करने लगातार निर्देश दिये जाकर चलाई जा रही मुहिम के तहत एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत भी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों के धरपकड़ करने में लगातार सफलता मिल रही है।
इसी परिपालन मे थाना प्रभारी जीरापुर एंव उनकी टीम द्वारा मात्र एक दिन मे नकबजनी की घटना घटित कर पकड़े जाने के ड़र से गृहस्थी के सामान में आग लगाकर नुकसान करने वाले आरोपी को पकड़ने एवं उसके कब्जे से चोरी गया मशरुका बरामद करने में सफलता हासिल की है विदित है कि दिनांक 26.11.21 को फरियादिया हेमलता बाई पति जगदीश मालाकार उम्र 30 साल निवासी वार्ड 15 आवास कालोनी जीरापुर ने रिपोर्ट किया कि वह अपने परिवार के साथ शादी के कार्यक्रम में जावरा गयी थी दिनांक 25.11.21 को रात्रि 12.00 बजे करीब उसके पड़ोसी आशीष मेवाड़े ने उसे फोन पर सूचना दिया कि उसके घर में आग लगी है तथा घर का दरवाजे का ताला टूटा है फिर वह अपने परिवार सहित जावरा से घर आयी तो देखा घर में रखे दो सिलेंड़र, चूल्हा, टीवी, पायजेब, बिछिया, पानी की टंकी, टीवी का रिसीवर, मिक्सर, पंखा, पीतल के बर्तन, मोबाईल, 2 वंड़ल कपड़े, जर्मन के डिब्बे कुल कीमती 90,000/- रुपये का सामान कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है तथा अज्ञात चोर ने घर में चोरी करने के वाद घर में आग लगा दिया जिससे घर गृहस्थी का सामान वॉशिंग मशीन, बिस्तर, ओड़ने बिछाने के कपड़े तथा खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 465/21 धारा 457, 380, 436 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहसिंह मंडेलिया द्वारा एक टीम बनाकर एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर छानबीन शुरु की एवं संदेही जगदीश उर्फ बब्लु मालाकार उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर को संदेह के आधार पर पकड़ा एवं हिकमतअमली से पूछताछ की तो उसने घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये हुये सामान में से कुछ सामान अपने घर पर एवं कुछ अपने खेत में खड़ी घास में छुपाकर रखना बताया आरोपी को साथ लेकर उसके घर आवास कालोनी जीरापुर पहुँचे जहाँ आरोपी द्वारा अपने घर से चांदी की एक पायजेब व बिछिया निकालकर पेश किया जिसे पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया फिर आरोपी को साथ लेकर उसके खेत पहुंचे आऱोपी द्वारा अपने खेत में खड़ी घास में छुपाकर रखे दो सिलेंड़र, चूल्हा, टीवी, पानी की टंकी, टीवी का रिसीवर, मिक्सर, पंखा, पीतल के बर्तन, मोबाईल, 2 वंड़ल नये कपड़े , जर्मन के डिब्बों को पेश किया जिन्हें विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया कर चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की आरोपी जगदीश उर्फ बब्लू मालाकार आदतन अपराधी है जिसके विरुध्द पूर्व में भी कई अपराध पंजीबध्द है । आरोपी को गिरफ्तार करने से फरियादी पक्ष को अपना चोरी गया सामान मिलने से फरियादी पक्ष द्वारा पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

नाम आरोपी-1. जगदीश उर्फ बब्लु मालाकार उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर
जप्त शुदा मसरुका – दो सिलेंड़र, चूल्हा, टीवी, चाँदी की पायजेब, बिछिया, पानी की टंकी, टीवी का रिसीवर, मिक्सर, पंखा, पीतल के बर्तन, मोबाईल, 2 वंड़ल नये कपड़े , जर्मन के डिब्बे कीमती 90,000 रुपये
नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंड़ेलिया, प्रआर.410 सुनील कुशवाह, आर.234 विक्रमसिंह , आर.1030 सुनील जाट, आऱ. 381 पवन, आर. 138 महेन्द्र, सैनिक 116 हरीसिंह

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |