इस खबर में देखे आज शाजापुर में आयोजित हुए सीएम ओर केंद्रीय के कार्यक्रम का पूरा कवरेज

मध्यप्रदेश में प्रतिदिन हो रहा है 5300 मेगा वॉट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन :- मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर गरीब की झोपड़ी तक पहुँचाई बिजली

मध्यप्रदेश 50 प्रतिशत ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा से करेंगे

5250 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 1500 मेगा वाट के तीन सौर ऊर्जा प्लांट

पानी, कोयला से बनाई बिजली, अब सूरज से भी बना रहे हैं बिजली

सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहा है मध्यप्रदेश

सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाकर कार्बन उत्सर्जन में लाएंगे कमी

विकासकों के साथ हुआ ऊर्जा क्रय अनुबंध-पत्रों का आदान-प्रदान

मुख्यमंत्री ने बिजली बचाने, वैक्सीन लगवाने और एक पेड़ लगाने का दिलाया संकल्प

बिजली बनाएंगे भी और बचाएंगे भी

कोरोना के दोनों टीके लगवाकर प्रदेश को करें सुरक्षित

हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई, रोजगार

मध्यप्रदेश में बेटियों की संख्या बढ़ी

आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में होगी भर्ती

सौर ऊर्जा के उत्पादन में म.प्र. अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है – केंद्रीय मंत्री श्री सिंह

प्रधानमंत्री के नेतृत्व 987 दिनों में देश के हर गाँव में पहुँचाई गई बिजली

बिजली उत्पादन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया कायापलट

देश का कोई भी गाँव और घर अंधेरे में नहीं रहेगा

साफ और सस्ती बिजली करवाएंगे उपलब्ध

आगर, शाजापुर, नीमच सौर पार्क के लिए हुआ भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री ने ऊर्जा साक्षरता अभियान का किया शुभारंभ

शाजापुर जिले को मिली अनेक विकास कार्यों की सौगात

प्रदर्शनी का किया अवलोकन और बाँटे हितलाभ
————–
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2030 तक देश की ऊर्जा आवश्यकता की 50 प्रतिशत आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसे तय सीमा में हासिल करने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 5300 मेगा वॉट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से भी सौर ऊर्जा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुँचाई है। मध्यप्रदेश आज बिजली उत्पादन में आत्म-निर्भर है। प्रदेश में प्रतिदिन 22 हजार मेगा वॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। राज्य सरकार पानी, कोयले, हवा और सूरज सभी माध्यमों से बिजली बन रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली बचाएँ, पेड़ लगाएँ और कोरोना के टीके लगवाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित करें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज शाजापुर में 5250 करोड़ रूपये की लागत के 1500 मेगा वॉट क्षमता वाले आगर, शाजापुर और नीमच के सौर ऊर्जा पार्क के क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने निजी निवेशकों के साथ प्रधानमंत्री ‘कुसुम-अ’ योजना के अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा के क्षेत्र में जन-जागरूकता के उद्देश्य से चलाये जाने वाले ऊर्जा साक्षरता अभियान ‘ऊषा’ का शुभारंभ किया।

केन्द्रीय ऊर्जा एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री Raj Kumar Singh ने कहा कि सरकार ने हर गाँव-हर घर तक बिजली पहुँचा दी है। यदि कोई घर छूट गया हो तो बता दें, वहाँ भी बिजली पहुँचा दी जाएगी। सरकार ने एक लाख 59 हजार किलोमीटर बिजली ग्रिड बनाई है और लेह, लद्दाक तक हर घर में बिजली पहुँचाई है। हमारी आज प्रतिदिन एक लाख 12 हजार मेगा वॉट बिजली हस्तांतरण की क्षमता है।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में सौर ऊर्जा के माध्यम से साफ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर तेज गति से कार्य हो रहा है। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अनुकरणीय कार्य हो रहा है। सौर ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नवम्बर माह तक गरीबों को नि:शुल्क राशन प्रदाय की योजना को अब 31 मार्च 2022 तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली बचाएँ, पेड़ लगाएँ और कोरोना के दोनों टीके लगवाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों को 100 रूपये मासिक दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार हर वर्ष बिजली बिलों पर 21 हजार करोड़ रूपये का अनुदान दे रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि गत 5 वर्षों में मध्यप्रदेश में बेटियों की संख्या प्रति हजार 905 से बढ़कर 956 हो गई है। प्रदेश में बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित उनके शैक्षणिक, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के लिए भी अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति के लिये रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई एवं रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है। सरकार उचित मूल्य राशन, पक्के आवास, आवासीय भू-अधिकार, शिक्षा के लिये फीस, नि:शुल्क इलाज, रोजगार, स्व-रोजगार की व्यवस्था कर रही है। आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी। स्व-रोजगार के लिये शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजनाएँ चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से 50 लाख रूपये तक का ऋण युवा उद्यमियों को सरकार की गारंटी पर दिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये स्व-सहायता समूहों को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्हें विभिन्न गतिविधियों के लिये आगामी एक वर्ष में 2500 करोड़ रूपये की राशि दिलवाये जाने की योजना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिक से अधिक महिलाओं से स्व-सहायता समूहों से जुड़ने की अपील की।
—————–
आगर, शाजापुर एवं नीमच में 5250 करोड़ के निजी निवेश से स्थापित होने वाले 1500 मेगावाट क्षमता की सोलर पार्क का भूमि पूजन कर शिलान्यास
—————-
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारत सरकार के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज शाजापुर में प्रदेश के आगर-मालवा, शाजापुर एवं नीमच जिले में निजी निवेश 5250 करोड़ रूपये लागत से स्थापित होने वाले 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर ही शाजापुर जिले में 88.66 करोड़ रूपये लागत के 89 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

उल्लेखनीय है कि रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर‍ लिमिटेड जो कि ऊर्जा विकास निगम एवं सोलर कार्पोरेशन ऑप इंडिया की संयुक्त कंपनी है, के माध्यम से आगर में 550 मेगावाट, शाजापुर में 450 मेगावाट एवं नीमच में 500 मेगावाट इस प्रकार तीनों जिलो में कुल 1500 मेगावाट की सौर परियोजनाओं को विकसित करेगी।
———
लोकार्पण
———
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में 75.93 करोड़ रूपये लागत के कार्यो में शासकीय विधि महाविद्यालय भवन शाजापुर, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पोलायकलां व अवंतिपुर बड़ोदिया, शासकीय महाविद्यालय भवन मो. बड़ोदिया, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रनायल, वन स्टॉप सेंटर भवन शाजापुर, पिपल्यागुर्जर बेराज, नवीन पुलिस थाना मो. बड़ोदिया तथा शाजापुर ट्रामा सेंटर के समीप एवं पशु चिकित्सालय परिसर नई सड़क पर निर्मित डीलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया गया।
———
शिलान्यास
——–
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में 12.73 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले चीलर नदी सपरीपुरा पुल निर्माण, मॉ राजराजेश्वरी मंदिर परिसर प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार, वार्ड क्रमांक 13 एवं 28 में सीसी रोड, आरसीसी नाली एवं पुलिया का निर्माण, वार्ड 27 ज्योतिनगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 26 में सीसी रोड निर्माण, कलेक्टर कार्यालय के सामने एबी रोड एवं सर्विस रोड के मध्य सौन्द्रर्यीकरण, शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड के ट्रेफिक पाईंट, टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, दुपाड़ा रोड तिराहा पर एडवांस सोलर ट्रेफिक सिग्नल निर्माण, एसडीआरएफ योजना अंतर्गत नाला निर्माण, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के अंतर्गत विकास कार्य, जलजीवन मिशन अंतर्गत 29 रेट्रोफिटिंग कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 32 निर्माण कार्य, जिला पंचायत शाजापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरोला, मायापुर, रानीबडौद, निवालिया, भीलखेड़ी, जाबड़िया घरवास, बेरछादातार, जाबड़िया भील, खरदौनकलां के पंचायत भवन निर्माण कार्य तथा शाजापुर से बिजाना मार्ग का शिलान्यास किया गया।
————
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
————
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालो एवं विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विगत दिनों प्रदेश में आयोजित हुई लोगो डिजाईन प्रतिस्पर्धा में आकर्षक लोगो डिजाईन करने वाले भोपाल के श्री आशीष श्रीवास्तव को चैक देकर सम्मानित किया। इसी तरह राज्यस्तरीय रहीम सम्मान वर्ष 2016 के लिए शुजालपुर के श्री पुरूषोत्तम पारवानी को प्रशस्ति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत वेदही पिता राजेश, लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत यामिनी पिता मुकेश दुबे, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना एवं पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना अंतर्गत सोहनी पिता सत्येन्द्र बिरथरे को प्रमाण प्रदान किए गए। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत कलावती बाई एवं लखन सूर्यवंशी को कार्ड वितरित किया गया। डंगीचा की दीपिका बाई को ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 10 हजार रूपये की ऋण राशि का प्रमाण पत्र दिया गया। इसी तरह म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एकता सामुदायिक सहयोग संस्था सीएलएफ की राशि एवं मो.बड़ोदिया के 28 स्व सहायता समूह, शुजालपुर के 34 स्व सहायता समूह इस प्रकार कुल 62 स्व समूह को एक करोड़ 24 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान (सरपंच) पटलावदा श्रीमती सुनीता देवी, कनाड़िया श्री भंवर सिंह पंवार एवं रूलकी श्रीमती मधु पाटीदार को ग्राम पंचायत में कारोना वैक्सीन के दोनो डोज शतप्रतिशत ग्रामीणों को लगवाने के लिए सम्मानित किया गया।
———
प्रदर्शनी का अवलोकन किया
———
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें ध्यान से देखा, संबंधितों से बातचीत कर उत्पादों की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय कार्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, ई-गर्वेनेंस, लीड बैंक बैंक ऑफ इंडिया, कृषि विज्ञान केद्र, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्यानिकी, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास रोजगार, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास कार्यो को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम की शुरूआत कन्या-पूजन से की। विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा पर केन्द्रित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
——

—-
परियोजना से विद्युत उत्पादन मार्च 2023 में प्रारंभ होगा
———–
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सौर परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1500 मेगा वॉट की इन सौर परियोजना में आगर जिले में 550 मेगा वॉट की 2 यूनिट (350+200) शाजापुर जिले में 450 मेगा वॉट की 3 यूनिट (105+220+125) और नीमच जिले में 500 मेगा वॉट की क्षमता की 3 यूनिट (170+160+170 मेगा वॉट) स्थापित की जाएंगी। परियोजनाओं से मार्च 2023 में विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार, सांसद शाजापुर एवं देवास श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, राजगढ़ श्री रोडमल नागर, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, मनासा श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, म.प्र. तीर्थ स्‍थान एवं मेला विकास प्राधिकरण अध्‍यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, प
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Energy Madhya Pradesh
New & Renewable Energy Department, Madhya Pradesh
#MPKaPowerSolar
#SolarHaiSप्रतिनिधि, नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
CM Madhya Pradesh
Jansamparkahi
#JansamparkMP
#jansamparkshaj

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |