छोटे भाई नें नौकर के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, थाना घट्टिया पुलिस ने किया 24 घंटो के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार

🟪 *घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, कुल्हाड़ी का हत्था, लोहे का पाईप बरामद* ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गम्भीर अपराध की पतारसी एवं खुलासा हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस *श्री आर के राय* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घट्टिया *श्री विक्रम सिंह चौहान* द्वारा 24 घंटे के अंतराल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

🟪 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना घट्टिय़ा पर दिनांक 23.11.2021 को फरियादी (मृतक के छोटे भाई) नें रिपोर्ट किया की कि पारदी बडला ग्राम बांंदका पर खेत के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी घट्टिया द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 478/21 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🟪 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयो के नेतृत्व में थाना घट्टिया एवं चौकी पानबिहार की विशेष टीम गठित की गई। घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करवाया गया व मृतक के परिवारजन व संदेहीयो से पृथक-पृथक पुछताछ की गई एवं गया । दौराने पुछताछ आरोपी छोटे भाई द्वारा बताया गया की मृतक (आरोपी के बड़े भाई) द्वारा प्रतिदिन अत्यधिक शराब का सेवन कर माता-पिता, पत्नी व मेरे साथ गाली-गलोच कर मारपीट भी करता था व अनैतिक कार्यों के लिये रुपयों की मांग करता था इन्ही कारणो से तंग व परेशान होकर हत्या करने के उद्देश्य से खेती में मदद करने वाले नौकर के साथ मिलकर हत्या करने का षडयंत्र रचा षडयंत्र के अनुसार मृतक को खेत पर फोन से बुलाकर मौका मिलते ही दोनों आरोपीयो द्वारा कुल्हाड़ी व लोहे के पाईप, एवं कुल्हाडी का हत्था टूटने पर फावड़े से सिर में चार-पांच बार कर हत्या करना स्वीकार किया है। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में *धारा 120बी,201,34 भादवि* का ईजाफा किया गया।

🟪 *आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड*
1. *प्रथम आरोपी* निवासी ग्राम बांदका के विरुद्ध थाना घट्टिया पर पुर्व में SC,ST अधिनियम, मारपीट, गालि-गलोच, गृह अतिचार जैसी धाराओ में *कुल 03 अपराध* पंजीबद्ध है।

2. *द्वितीय आरोपी* ग्राम बांदका का निवासी है।

🟪 *जप्त सामग्री*
1. कुल्हाड़ी
2. कुल्हाड़ी का टुटा हुआ हत्था
3. लोहे का पाईप

🟪 *सराहनीय योगदान*
निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना घट्टिया, उनि ए. बी. खाखा, पउनि कविता मण्डलोई, सउनि आर एस हाडा, प्र. आर. 1752 पन्नालाल अलावे प्र. आर. 1751 रविन्द्र मण्डलोई, आर शैलेन्द्र आर.739 महेन्द्र यादव आर 1136 अरविन्द यादव, आर. 1808 कपिल, आणिया सैनिक, 422 मोहनदास बैरागी, सैनिक 400 कमल बजारा, सैनिक जगदीश सिंह एवं सायबर सेल, जितेन्द्र पाटीदार उज्जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन ने भोपालवासियों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया उद्घाटन     |     डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान     |     अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी     |     उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम     |     महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला     |     खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए     |     गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी ‘प्रोजेक्ट चीता’ की झलक     |     उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..     |     23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन     |     इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान     |