शाजापुर में सीएम करेंगे 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, देखे कहा क्या होगा

89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
—-
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा 25 नवंबर 2021 को शाजापुर में प्रदेश में 5250 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 1500 मेगावॉट क्षमता के सोलर परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर ही मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शाजापुर जिले के 88.66 करोड़ रूपये लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में शाजापुर जिले के 75.93 करोड़ रूपये लागत के 10 कार्य जिसमें शासकीय विधि महाविद्यालय भवन शाजापुर, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पोलायकलां व अवंतिपुर बड़ोदिया, शासकीय महाविद्यालय भवन मो. बड़ोदिया, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रनायल, वन स्टॉप सेंटर भवन शाजापुर, पिपल्यागुर्जर बेराज, नवीन पुलिस थाना मो. बड़ोदिया तथा शाजापुर ट्रामा सेंटर के समीप एवं पशु चिकित्सालय परिसर नई सड़क पर निर्मित डीलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे।

इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा 12.73 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 13 कार्य जिसमें चीलर नदी सपरीपुरा पुल निर्माण, मॉ राजराजेश्वरी मंदिर परिसर प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार, वार्ड क्रमांक 13 एवं 28 में सीसी रोड, आरसीसी नाली एवं पुलिया का निर्माण, वार्ड 27 ज्योतिनगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 26 में सीसी रोड निर्माण, कलेक्टर कार्यालय के सामने एबी रोड एवं सर्विस रोड के मध्य सौन्द्रर्यीकरण, शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड के ट्रेफिक पाईंट, टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, दुपाड़ा रोड तिराहा पर एडवांस सौलर ट्रेफिक सिग्नल निर्माण, एसडीआरएफ योजना अंतर्गत नाला निर्माण, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के अंतर्गत विकास कार्य, जलजीवन मिशन अंतर्गत 29 रेट्रोफिटिंग कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 39 निर्माण कार्य, जिला पंचायत शाजापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरोला, मायापुर, रानीबडौद, निवालिया, भीलखेड़ी, जाबड़िया घरवास, बेरछादातार, जाबड़िया भील, खरदौनकलां के पंचायत भवन निर्माण कार्य तथा शाजापुर से बिजाना मार्ग का भूमि पूजन किया जायेगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |