माधवनगर पुलिस की सक्रियता से हत्या कारित करने वाले सभी 06 आरोपी गिरफ्तार,शराब पीने के दौरान हुआ था आपसी विवाद घटना में प्रयुक्त चाकू व कटर जप्त

माधवनगर पुलिस की सक्रियता से हत्या कारित करने वाले सभी 06 आरोपी गिरफ्तार,शराब पीने के दौरान हुआ था आपसी विवाद घटना में प्रयुक्त चाकू व कटर जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में उज्जैन पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाश एवं अपराधियों के विरुद्व निरंतर कार्यवाहीं की जा रही है एवं घटित हुए अपराधों की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी तत्तपरता से की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

🛑 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 15.11.21 की रात्रि करीब 03.00 बजे शिवाजी पार्क कॉलोनी उज्जैन में एक खाली पड़े प्लॉट पर बदमाशों के बीच शराब पीने के दौरान पुरानी बात को लेकर हुए अचानक विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ गया कि बदमाशों द्वारा उसी के मित्र को जान से मारने के इरादे से चाकू व पत्थरों से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। आम नागरिक द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय उज्जैन में उपचार हेतु भर्ती करवाया एवं सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क. 679/21 धारा 307, 294, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दिनांक 19.11.21 को उपचार के दौरान मजरुह की मुत्यु हो गई जिससे प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. का इजाफा किया गया है।

🛑 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना घटित होने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में गठित टीम द्वारा उक्त अपराध के शातिर 01 आरोपी को मुखबिर सूचना पर चिंतामन ब्रिज के पास से दिनांक 19.11.21 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी द्वारा पूछताछ में अन्य 05 साथीयो के भी नाम बताये है। गिरफ्तारशुदा आरोपी की निशादेही पुलिस द्वारा शेष 05 आरोपियों को दिनाक 19.11.21 गिरफ्तार किया गया गिरफतारशुदा 06 आरोपी में 02 नाबालिग भी शामिल है।

🛑 *जप्त माल मश्रुका*
1⃣ घटना में प्रयुक्त चाकू
2⃣ कटर

🛑 *सराहनीय भूमिका*
इस कार्य में थाना प्रभारी मनीष लोधा, उ.नि. प्रेम मालवीय, उ.नि. मालती गोयल, उ.नि. सुरेन्द्र मण्डलोई आर. धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, आर. अमरनाथ, आर. पंकज पाटीदार, आर. मुनेन्द्र, सैनिक कमलेश, म0आर० प्रतिभा, की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |