मुख्यमंत्री श्री चौहान के संभावित दौरे को देखते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
शाजापुर
—-
जिले में 450 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 25 नवम्बर 2021 के संभावित दौरे को देखते हुए आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने तहसील मो. बड़ोदिया के ग्राम धतरावदा में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में विभिन्न ग्रामों की 1073.860 हेक्टेयर भूमि पर सोलर पार्क का निर्माण होना है।
कलेक्टर श्री जैन ने लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री रवि वर्मा को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, हेलीपेड निर्माण का काम गुणवत्तापूर्ण कराएं एवं कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराएं। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को कार्यक्रम के दिन लोगों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने एवं फूड विभाग को भोजन, डीजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सौर ऊर्जा विभाग को फ्लेक्स, बैनर, आमंत्रण पत्र आदि बनवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग श्री सुमन, प्रभारी तहसीलदार श्री आकाश शर्मा, आरटीओ, आरआई आदि उपस्थित थे।