पुलिस टीम द्वारा चंदन चोरी कर परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 किलो चंदन सहित कुल 1,05,300/-रू. का मशरूका जप्त करने में मिली सफलता

जीरापुर पुलिस टीम द्वारा चंदन चोरी कर परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 किलो चंदन सहित कुल 1,05,300/-रू. का मशरूका जप्त करने में मिली सफलता*
जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रतिदिन रेड़ियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आदेशित किया जाता है एवं शासन स्तर पर भी बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने क लिये वनों की कटाई एवं वन संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों पर कार्यवाही हेतु लगातार आदेशित किया जाता है इसी कड़ी में जिला राजगढ़ के थाना जीरापुर क्षेत्रांतर्गत एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंड़ेलिया को दिनांक 17.11.21 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साइकल बजाज डिस्कवर से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे चोरी की हुई चंदन की लकडी को परोलिया रोड तरफ से लेकर आ रहे है जो नलखेड़ा सुसनेर तरफ निकल कर जायेंगे की सूचना से थाने से सउनि मन्नूलाल के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान बाबा गार्ड़न के सामने पहुँचे तभी परोलिया रोड़ तरफ से मुखबिर द्वारा बतायी गयी मोटर साइकल डिस्कवर ब्लैक क्रीम रंग पर दो व्यक्ति जिनके बीच मे एक सफेद रंग की बोरी रखी हुई थी आते दिखे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेरा बंदी कर पकडा तो देखा मोटर साईकल डिस्कवर पर दोनो व्यक्ति के बीच मे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा मिला उक्त दोनो व्यक्ति से नाम पता पूछा तो मोटर साइकल चालक ने अपना नाम जिआउद्दीन खान उम्र 36 साल निवासी शुभाषपुरा वार्ड क्रमांक 11 नलखेड़ा थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शेर मोहम्मद खान जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर का होना बताया। बाद पंचान आर.1030 सुनील जाट तथा आर. 542 दुलीचन्द के समक्ष मोटर साइकल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे को खुलवाकर देखा तो उसमे गीली छिलके लगी हुई चंदन की लकडी के गट्टे भरे हुये मिले तत्पश्चात दोनो व्यक्तियों से वन उपज परिवहन करने के संबंध मे लाइसेंस व प्रपत्र आदि के संबंध मे जानकारी चाही गयी तो कोई लाइसेंस व अन्य प्रपत्र न होना बताया । आरोपीगणों का कृत्य धारा 26,52 भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं धारा 379 भादवि के अंतर्गत दंडनीय होने से उपरोक्त पंचानों के समक्ष आरोपी शेर मोहम्मद खान के कब्जे से उक्त प्लास्टिक के सफेद कट्टे मे भरे हुये चंदन की लकडी के गट्टे एवं आरोपी जिआउद्दीन खान से चन्दन की लकड़ी के गट्टे रखकर लेकर जाने वाली मोटर साइकल बजाज डिस्कवर जिसका इंजन नंबर JBYRJC53518 चेचिस नंबर MD2A15AY0JRC23085 कीमती 45000 रूपये एवं मोटर सायकिल के पीछे की तरफ एक रेगजीन का काले रंग का बैग लगा हुआ था जिसमें सफेद काले रंग की पट्टी लगी है बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक पीले रंग का कपड़े का थैला मिला जिसमें एक लोहे का गिरमिट लकड़ी का बेंट लगा, एक लोहे की कुदाली बिना बेंट की तथा दो लोहे की धारदार कुल्हाड़ियों जिनमें लकड़ी के बेंटे लगे हैं कीमती करीबन 300 रुपये को विधिवत जप्त कर सील बंद कर सामने की किराना दुकान से इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर समक्ष पंचान उक्त जप्त शुदा चंदन की गीली लकडी छिलके लगी हुई भरे हुए कट्टे का तोल किया तो उक्त प्लास्टिक के कट्टे 40.895 किलो ग्राम वजन का होना पाया गया जो कीमती करीबन 60,000 रूपये कुल मशरूका 1,05300 रूपये का होना पाया गया एवं आरोपियों का कृत्य चोरी एवं वन उपज अधिनियम के अंतर्गत दंड़नीय होने से आरोपियों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 442/21 धारा 379 भादवि., 26,52 भारतीय वन अधिनियम का पंजीबध्द किया गया है ।
नाम आरोपी – 1. जिआउद्दीन खान उम्र 36 साल निवासी शुभाषपुरा नलखेड़ा थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा
2. शेर मोहम्मद खान जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर
जप्त शुदा मसरुका – 40.895 किलो ग्राम चंदन की गीली लकडी कीमती 60,000 रुपये
2. मोटर साइकल बजाज डिस्कवर जिसका इंजन नंबर JBYRJC53518 चेचिस नंबर MD2A15AY0JRC23085 कीमती 45000 रूपये
3. घटना में प्रयुक्त औजार कुल्हाडियाँ, गिरमिट, कुदाली कीमती 300 रुपये कुल मशरुका 1,05,300 रुपये
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंड़ेलिया, सउनि मन्नूलाल, आऱ. 381 पवन कुमार, आर. 1030 सुनील, आर. 781 अमित, आऱ. 542 दुलीचंद, आर. 716 रवि जाट, आर. चालक 555 महेन्द्र, सैनिक 59 विजयसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |