*पुलिस की सतर्कता से चोरी गया मुकुट सहित आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता*
एसडीओपी राजगढ़ अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है ।
दिनांक 23/02/ 2021 को फरियादी देवीसिंह पिता निर्भयसिंह सोंधिया उम्र 45 साल नि0 ग्राम गेहूंखेडी के द्वारा रिपोर्ट किया कि में दिनांक 23/01/21 को दोपहर 12:00 बजे अज्ञात व्यक्ति हमारे गांव आया और गांव में स्थित कृष्ण मंदिर में स्थापित मूर्तीयों पर कलर करने की कहकर मंदिर के फाटक खोलकर अंदर से भगवान की प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकेट जिनका वजन करीब 500 ग्राम जो लगभग 15—20 साल पुराने थे जिनकी कीमती लगभग 15000/रू होगी मंदिर से चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 80/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा अज्ञात चोर की तलाश कर ढूंढने के हर सार्थक प्रयास किए गए, एवं थाना के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार रात्रि गश्त करते हुए अज्ञात चोर को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए गए व संदेहियों से पूछताछ भी की गई । पुलिस के द्वारा लगातार चोरियों को रोकने के प्रयास में उठाए गए कदम के कारण कस्बे में चोरी पर काफी अंकुश लगा है फिर भी पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी बंद नहीं की गई, पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र को बनाए रखा जिस पर से सूचना मिलने पर उक्त चोरी करने का खुलासा करने में राजगढ़ कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
अज्ञात चोर की तलाश के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चांदी के मुकेट बेचने की फिराक में हैं। जिसको हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम रमेश सोनी उम्र 54 साल नि0 वार्ड क्र. 09 गांधी चौक लुहार मोहल्ला तलेन का होना बाताया उक्त आरोपी से बरामद मुकुटों के संबंध में पूछा तो उसने मुकुट ग्राम गेहूंखेडी के मंदिर से चोरी करना बातया। उक्त आरोपी से चोरी मुकुट विधिवत जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया बाद गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश गौड़, सउनि सोमनाथ भारती, सउनि हरीपुरी गोस्वामी, प्रआर 296 दिनेश गुर्जर, प्रआर. 539 शादाब खान की मुख्य भूमिका रही ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :