मत्स्य विभाग योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को लाभांवित करें- कलेक्टर श्री जैन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 866 लाख लागत के 275 प्रकरणों का अनुमोदन

शाजापुर, 12 नवम्बर 2021/ मत्स्य विभाग अपने विभाग की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को लाभांवित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत प्रकरणों के अनुमोदन के लिए आज संपन्न हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिये। बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए मत्स्योद्योग विभाग द्वारा कुल 275 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसकी कुल लागत 866 लाख है तथा इसमें 425.77 लाख रूपये का अनुदान दिया जाना है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत नवीन तालाब बनाने के 55 प्रकरणों में 48.75 हेक्टेयर जल क्षेत्र के लिए कुल 341.25 लाख रूपये (अनुदान 158.55 लाख रूपये) का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह इनपुट कास्ट के 55 प्रकरणों में 48.75 हेक्टेयर जल क्षेत्र के लिए कुल 197 लाख रूपये (अनुदान 91 लाख रूपये), बायोफ्लाक (0.1 हेक्टेयर) के 3 प्रकरणों में 0.30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए कुल 42 लाख रूपये (अनुदान 22.40 लाख रूपये), 200 लाख रूपये लागत (अनुदान 112 लाख रूपये) के आईस प्लाँट निर्माण के 3 प्रकरणों, मोटरसाईकिल विथ आईसबॉक्स के 74 प्रकरणों लागत 55.50 लाख रूपये (अनुदान 26.55 लाख रूपये), जलाशयों में अंगूलिका संचयन के एक प्रकरण के लिए लागत 18.69 लाख रूपये (अनुदान 7.44 लाख रूपये), ऑटोरिक्शा विथ आईसबाक्स के 3 प्रकरणों लागत 9 लाख रूपये (अनुदान 5.40 लाख रूपये) तथा बचत सह राहत योजना के 61 प्रकरणों में लागत 2.43 लाख रूपये (अनुदान 2.43 लाख रूपये) इस प्रकार कुल 275 प्रकरणों में इकाई लागत 865.87 लाख रूपये (अनुदान 425.77 लाख रूपये) का अनुमोदन किया गया है। इससे जिलें में 48.75 हेक्टर नवीन जल क्षेत्र का निर्माण होगा और जिले के किसानों को मछली पालन से अतिरिक्त आय मिलेगी।

बैठक में सहायक संचालक मत्स्य श्री चन्द्रकांत भिसे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद चौहान, एलडीएम श्री ललित कुमार, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जीआर अम्बावतिया, मत्स्य पालक संघ के श्री गोपाल, श्री दिनेश, मत्स्य निरीक्षक श्री किशोर महाजन एवं श्री सचिन चौहान भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

INDIA गठबंधन जल्द जारी करेगा साझा घोषणा पत्र, होंगे ये 7 बड़े वादे     |     हिमाचल में कांग्रेस को झटका, प्रभारी सचिव तजिंदर सिंह BJP में हो सकते हैं शामिल     |     नक्सल प्रभावित बस्तर में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में गजब उत्साह, 5 बजे से लगी लंबी कतारें     |     कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया मतदान, पूर्व मुख्यमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात…     |     भिंड में बड़ा हादसा, दो बाइक में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए दोनों सवार     |     भाजपा में शामिल हुए महापौर विक्रम अहाके का यू – टर्न, नकुलनाथ के समर्थन में वोट डालने की अपील की…     |     दूल्हा-दुल्हन ने दिया मतदान जागरूकता का परिचय…शादी के मंडप से सीधे पहुंचे मतदान करने     |     चांटा मारने को लेकर हुआ विवाद, दो भाइयों ने मिलकर एक युवक को उतार दिया मौत के घाट..     |     नायब तहसीलदार की गाड़ी पलटी, चुनाव ट्रेनिंग में जाने के दौरान हुआ हादसा…     |     ग्वालियर में ITI की छात्रा से मकान मालिक के भतीजे ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर 3 साल तक किया शोषण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें