नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपीयों की सहायता करने वाला अन्य फरार आरोपी गिरफतार

थाना सारंगपुर, जिला राजगढ
महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत पुलिस टीम के प्रयासों के चलते जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) के नेत्रत्व में सारंगपुर पुलिस टीम ने अपहरण कर नाबालिक बालिकाओ के साथ बलात्कार के आरोपीयो की की सहायता करने वाला अन्य फरार आरोपी गिरफ्तार हेतू जिले मे जारी अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 03/09/21 को फरियादी मेहरवान ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02.09.21 के रात की बात हे कि मैंने मेरे पिता विजय सिंह व घर परिवार के सदस्य ने एक साथ खाना खाया और रवीना लक्ष्मी और धापू बाई अलग कमरे में जाकर सो गई मैं रात्रि करीबन 12:00 बजे पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि रवीना अपने कमरे में सो रही थी आज सुबह 6:00 बजे जब मैं सोकर उठा तो देखा कि रवीना घर पर नहीं थी मैंने आसपास व रिस्तेदारी में ढूंढा जो रवीना का कोई पता नहीं चला मुझे शक है कि कोई व्यक्ति मेरी लड़की रवीना को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है मेरी लड़की रवीना का होलिया 4 फीट 2 इंच चेहरा गोल आंखें काली रंग गेहुआ बाल काले पीले रंग का कुर्ता बैगनी रंग का सलवार पहने हैं रिपोर्ट करता हूं कार्रवाई की जाए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 564/21 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कप्तान के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के निर्देशन मे थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय थाना सारंगपुर द्वारा आरोपी की गिर0 हेतु एक टीम गठित की गई।
मामले में पीड़िता व आरोपी को अपनी मोटरसाइकिल से भगाकर ले जाने में सहायता करने वाले सह आरोपी जो की घटना दिनांक से लगातार फरार था कि तलाश लगातार जारी थी जो लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था लेकिन दिनांक 10/11/21 को पुलिस को मुखबिर सूचना मिलेगी आरोपी कमल मालवीय पाडल्या रोड से अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा है जिसकी घेराबंदी लीमा चौहान पुलिस द्वारा व सारंगपुर पुलिस द्वारा कि जाकर घटना के बारे में पूछताछ की जिसमें अपना जुर्म स्वीकार किया जिसको मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग पीड़िता को भगाने में किया था को भी मौके पर जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया
उक्त अपराध मे पीड़िता के साथ बलात्कार करने के आरोपीयों की सहायता करने वाले अन्य फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय थाना सारंगपुर एवं उनकी टीम उनि गोविंद सिंह मीणा , उप निरीक्षक अभय सिंह, उप निरीक्षक अमित त्यागी, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक पंकज, आरक्षक चालक राकेश साइबर सेल राजगढ़ की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |